टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Restaurant Style में घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट पाव भाजी, बच्चें बार-बार करेंगे Demand

05:31 PM Nov 20, 2025 IST | Kajal Yadav
Pav Bhaji Recipe in Hindi (Source: social media)

Pav Bhaji Recipe in Hindi:  बाहर का चटपटा खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन रोजाना बाहर का खाना खाने से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। आप घर पर ही इस चटपटी डिश को बना सकते हैं। पाव-भाजी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। खासतौर पर इसे महाराष्ट्र में बड़े चाव से खाया जाता है। पाव-भाजी एक ऐसी डिश है, जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। वैसे तो लोगों को बाजार वाली पाव-भाजी बहुत टेस्टी लगती है, लेकिन बीमार होने से बेहतर है कि इस डिश को आप घर पर ही बनाएं।

कुछ हेल्दी सब्जियों से पाव-भाजी को स्वादिष्ट बनाया जाता है। आइए हम आपको इस टेस्टी और हेल्दी पाव-भाजी की रेसिपी बताते हैं, जिसे आप घर पर बहुत असानी से बना सकते हैं।

Pav Bhaji Recipe in Hindi: पाव भाजी बनाने की सामग्री और विधि

Advertisement
Pav Bhaji Recipe in Hindi (Source: social media)

सबसे पहले आलू, गाजर, फूल गोभी और मटर को धोकर काट लें। इसके बाद इन सब्जियों को एक प्रेशर कुकर में डालकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं, फिर इसे अच्छी तरह एक सीटी आने तक उबाल लें।

कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद सब्जियों को निकाल लें। अब इन सब्जियों को अच्छी तरह मैश कर लें, इसके बाद एक बड़ी कड़ाही या तवा गर्म करें। फिर इसमें मक्खन और थोड़ा तेल डालकर इसे गर्म होने दें।

अब गर्म मक्खन में बारीक कटा हुआ प्याज डालकर इसे हल्का गुलाबी होने तक भून लें। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट और बारीक कटी हुई शिमला मिर्च डालकर उसे लगभग 1-2 मिनट तक भूनें।

pav bhaji kaise banate hai (Source: social media)

अब इन भूनी हुई सामग्री में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला डालकर इसे अच्छी तरह मिला लें। अब टमाटर प्यूरी और नमक मिलाएं। मसालों को तब तक पकाएं जब तक कि वह तेल न छोड़ने लगे।

इसके बाद तैयार मसाले में मैश की हुई सब्जियां डाल लें। अब आप जरूरत के हिसाब से भाजी में पानी मिला लें, इस भाजी को 5-6 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दें।

अब अंत में बारीक कटा हरा धनिया और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिला लें और गैस को बंद कर दें। इसके बाद एक तवा गरम करके उस पर एक बड़ा टुकड़ा मक्खन डालें, इस मक्खन में चुटकी भर पाव भाजी मसाला और थोड़ा हरा धनिया डालकर इसे मिला लें।

अब आप पाव को बीच से काटें और मक्खन वाले तवे पर रख दें। इस पाव को आप दोनों तरफ से सुनहरा और हल्का कुरकुरा होने तक सेक लें। अब आप गरमा गरम भाजी के ऊपर एक टुकड़ा मक्खन और हरा धनिया डालकर इसे सेके हुए पाव, बारीक कटे प्याज और नींबू के टुकड़ों के साथ सर्व करें।

Also Read: Restaurant-Style गाजर का हलवा अब घर पर, बच्चों से लेकर बड़ों तक सब हो जाएंगे फैन

Advertisement
Next Article