नीलाम होगी अक्षय की साइकिल...
NULL
01:07 PM Jan 21, 2018 IST | Desk Team
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ अब थोड़ी देर से दर्शकों के समझ आएगी। क्योंकि अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के प्रति उदारता दिखाते हुए फिल्म की रिलीज डेट २५ जनवरी से ९ फरवरी कर दी है। अभिनेता ने कहा कि उनका बहुत कुछ दांव पर लगा है। उनकी यह दरियादिली काफी सराहनीय है, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। इसके बाद अब अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन की
शूटिंग में प्रयोग की गई साइकिल को निलाम करने का फैसला किया है। साइकिल की नीलामी से मिलने वाले पैसे को बच्चियों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा। साइकिल की नीलामी ऑन लाइन २० फरवरी को होगी। नीलामी बंद होने के बाद ४५ घंटों अर्थात २२ फरवरी को ३ बजे तक विजेता को तय राशि जमा करवानी होगी। ७ से १० दिन के भीतर साइकिल विजेता के यहां पहुंचा दी जाएगी।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ
Advertisement
Advertisement