W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाड़ियों का काफिला और नोटों की माला, UPSC एग्जाम क्रैक करने पर पवन कुमार का हुआ शानदार स्वागत

06:32 PM Apr 30, 2024 IST | Abhishek Kumar
गाड़ियों का काफिला और नोटों की माला  upsc एग्जाम क्रैक करने पर पवन कुमार का हुआ शानदार स्वागत
Pawan Kumar Grand Welcome After Cracking Upsc Exam

 

Pawan Kumar Grand Welcome After Cracking Upsc Exam: मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती' यह कहावत हमने कई बार पढ़ी है और सुनी है। अब छोटे शहर से आए पवन कुमार ने जो कर दिखाया है उसे देख कहा जा सकता है की गरीबी को मजबूरी की चार दीवारी में रखने से सफलता हाथ नहीं लगती। दरअसल पवन कुमार ने हाल ही में आयोजित UPSC परीक्षा में 239वी रैंक प्राप्त की। उनकी इस सफलता से उनके परिवार के पुरे गांव का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

लोगों ने किया जोरदार स्वागत

सफलता लेकर जब पवन बुलंदशहर के अपने गांव पहुंचे तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों से उनका जोर-शोर से स्वागत किया। उन्हें फूलों की माला के साथ नोटों की माला भी पहनाई गईं। वीडियो में दिखाई देने वाली गाड़ियों का यह काफिला नरसेना थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर जाते समय का बताया जा रहा है।

बुलंदशहर के सपनो की कहानी

बता दें, पवन कुमार बुलंदशहर शहर के रघुनाथपुर गांव से तालुक रखते है। उनकी इस सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है। दरअसल पवन कुमार के घर की आर्थिक स्थिती की वजह से उनका कोचिंग फीस देना भी काफी मुश्किल था। माता पिता के अलावा उनकी बहनों ने मजदूरी करके उनकी फीस और किताबें खरीदने में मदद की। पवन के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पास एक मोबाइल फोन खरीदने के पैसे नहीं थे पर मजदूरी करके उन्होंने 3200 रुयपे का सेकंड हैंड फोन का इंतजाम किया, जिससे पवन अपनी पढ़ाई जारी रख पाएं।

सेल्फ स्टडी करते थे पवन कुमार

पवन ने अपनी शुरूआती पढाई नैनीताल से की हैं। जिसके बाद उन्होंने 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढाई बुलंदशहर के बुकलाना स्थित नवोदय विधालय से की। फिर उन्होंने इलहाबाद यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी और पोलिटिकल में ग्रेजुएशन की। साथ साथ उन्होंने मुखर्जी नगर में 2 साल के लिए तैयारी की। बता दें कि पवन कुमार अपना काफी समय सेल्फ स्टडी में बिताते थे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×