W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

3 शादियों के बाद भी क्यों सुनी है Pawan Singh की जिंदगी, Close Friend ने खोला राज?

11:24 AM Sep 26, 2025 IST | Yashika Jandwani
3 शादियों के बाद भी क्यों सुनी है pawan singh की जिंदगी  close friend ने खोला राज
Advertisement

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। जहां एक ओर उनकी फिल्में और गाने दर्शकों के बीच हिट रहते हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चा में रहती है। हाल ही में पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। शो के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी इशारों-इशारों में बातें कीं, जिससे ऐसा लगा कि उनके दिल में काफी दर्द छिपा है, लेकिन वो उसे खुलकर ज़ाहिर नहीं कर पाते।

अकेलेपन का कर रहे सामना

अब पवन सिंह के करीबी दोस्त और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर आदित्य ओझा (Aditya Ojha) ने उनकी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। आदित्य ने एक बातचीत में बताया कि पवन सिंह की अब तक दो नहीं, बल्कि तीन शादियां हो चुकी हैं। इसके बावजूद वे अपनी पर्सनल लाइफ में अकेलेपन का सामना कर रहे हैं। आदित्य के मुताबिक, पवन सिंह चाहें तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं और खुश रह सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने खुद को रोक रखा है।

pawan singh

 

 

पहली और दूसरी शादी की सच्चाई

आदित्य ओझा (Aditya Ojha) ने कहा कि शो में पवन सिंह (Pawan Singh) जिस पत्नी के निधन को लेकर दुख शेयर कर रहे थे, वह उनकी पहली नहीं, बल्कि दूसरी पत्नी थीं। पवन सिंह की पहली पत्नी रीना रानी थीं, जिनसे उनका तलाक हो चुका है। इसके बाद उन्होंने नीलम से अरेंज मैरिज की थी। नीलम के अचानक निधन के बाद पवन सिंह ने करीब दो-तीन महीने तक काम से दूरी बना ली थी। इस दौरान वे इमोशनली काफी टूट गए थे।

Aditya Ojha

 

रियलिटी शो का एक्सपीरयंस

‘राइज एंड फॉल’ को लेकर आदित्य ने कहा कि ऐसे रियलिटी शोज करना बहुत मुश्किल होता है। जब 24 घंटे कैमरे के सामने रहना पड़ता है तो लंबे समय तक अपनी भावनाओं को छुपाना संभव नहीं होता। धीरे-धीरे कलाकारों के असली जज्बात सामने आ ही जाते हैं। यही वजह है कि पवन सिंह भी शो के दौरान अपने जज़्बात को छुपा नहीं पाए।

rise and fall pawan singh

तीसरी पति को लेकर क्या बोले

आदित्य ओझा (Aditya Ojha) ने पवन सिंह (Pawan Singh) की तीसरी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर भी रियेक्ट किया। उन्होंने कहा कि पवन और ज्योति भले ही अलग रह रहे हों, लेकिन दोनों का रिश्ता कानूनी रूप से अभी भी कायम है। न तो पवन सिंह ने ज्योति को तलाक दिया है और न ही उन्हें अपने घर में वापस लाया है। हाल ही में ज्योति ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह की धमकी देते हुए लिखा था कि उनसे यह अपमान सहन नहीं हो रहा। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पति की संपत्ति या पैसों से कोई मतलब नहीं, बस वे अपने पति के साथ रहना चाहती हैं।

Pawan singh third wife

इस तरह आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के इस बयान के बाद एक बार फिर पवन सिंह की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है। जहां उनके फैंस उनकी फिल्मों और गानों को पसंद करते हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के इन खुलासों ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया है। अब देखना यह होगा कि पवन सिंह आगे चलकर अपनीपर्सनल लाइफ को लेकर क्या फैसला लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Tanya- Neelam की दोस्ती को लेकर Baseer ने किए चौकानें वाले खुलासे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×