Jyoti Singh के सपोर्ट में Khesarilal Yadav ने Pawan Singh को सुनाई खरी-खोटी, कहा- कितना गिरोगे…
भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं । हाल ही में उनकी पत्नी Jyoti Singh ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पवन सिंह को सरेआम धमकी दी हैं, जिसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के कुछ लोग ज्योति का समर्थन करने सामने आए हैं । बता दें, इस पूरे विवाद पर भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार Khesarilal Yadav ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। इसी के साथ ही उन्होंने पवन सिंह को ऐसी बात कही हैं, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, तो चलिए जानते हैं विस्तार से आखिर ऐसा क्या कहा Khesarilal Yadav ने…
Pawan Singh की पत्नी ने सुसाइड की दी धमकी
Pawan Singh और Jyoti Singh के रिश्ते में काफी समय से मनमुटाव चल रहे हैं । यहां तक की दोनों का तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा हैं । वहीं, अब इसी बीच ज्योति सिंह अपने पति पवन से मिलने उनके घर पहुंच गईं, लेकिन पवन सिंह उनसे नहीं मिले और उन्होंने पुलिस बुला ली । ऐसा माना जा रहा हैं कि उस वक्त पवन सिंह घर पे मौजूद नहीं थे ।
जिसके बाद ज्योति का लाइव वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें घर में जाने से रोका जा रहा हैं और इसी के साथ ही पुलिस उन्हें धमकी देती हैं की अगर ज्योति वहां से नहीं गई तो उनके ऊपर FIR दर्ज होगी । इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद लोग पवन सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं ।
Jyoti के सपोर्ट में उतरे Khesarilal Yadav
इस पूरे विवाद के बाद अब Khesarilal Yadav ने Jyoti Singh को सपोर्ट करते हुए Pawan Singh खरी खोटी सुनाई हैं । उन्होंने कहा कि इस महिला का इतना बड़ा अपराध नहीं हैं कि इतनी बड़ी सजा दी जाए, अगर पवन सिंह इतने लागों को माफ़ कर सकते हैं तो उन्हें अपनी पत्नी को भी माफ कर देना चाहिए ।
इसी के साथ ही खेसारी ने भावुक होकर यह भी कहा कि वो जब एक पिता के नजरिए से इस मामले को देखते हैं, तो उन्हें ज्योति के लिए दया आती है. “मेरी एक बेटी है, अगर उसके साथ ऐसा होता, तो मैं ये जरूर सोचता कि इंसान आखिर किस हद तक गिर सकता है,”।
Khesari ने Pawan Singh को लेकर कही ये बात
Khesarilal Yadav ने आगे साफ कहा कि वो पवन सिंह को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते. उन्होंने ये भी कहा की मैं कोई चमचा नहीं हूं कि गलत को सही बताऊं. पवन सिंह मेरा कोई घर नहीं चलाते, जो मैं उनकी हर बात मान लूं, इसी के साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर Pawan Singh को लगता है कि उनकी पत्नी गलत हैं, तो मीडिया के सामने आकर सच बताएं, ना कि पीछे से चुप रहें.
अब देखना ये होगा की आखिर ये मामला क्या नया मोड़ लेता हैं, क्या पवन सिंह ज्योति को माफ करेंगे?