'इतना नीचा गिरेंगी मैं सोच नहीं सकता...', पावर स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
Pawan Singh Statement on His Wife: पावर स्टार भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बुधवार को अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें साझा की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हाल ही में उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में जिक्र किया। पवन सिंह ने तलाक के मामले में कोर्ट में चल रहे विवाद के बीच, पत्नी ज्योति के आरोपों की सच्चाई को सबके सामने रखने का काम किया।
Pawan Singh Statement on His Wife: पत्नी के आरोपों पर क्या कहा पवन सिंह ने?
दरअसल, ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पवन सिंह ने एक बार होटल में एक लड़की के साथ समय बिताया। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी खटास बनी हुई है। पवन सिंह ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि ज्योति के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को विधायक बनाया जाए। यह उनकी पहुंच से बाहर की बात है।
Pawan Singh & Jyoti Controvery: 'इतना नीचे गिर जाएंगी कि मैं उम्मीद'
उन्होंने कहा, “विधायक बनने के लिए इतना नीचे गिरना मैं उम्मीद भी नहीं कर सकता था।” इसके अलावा पवन सिंह ने बताया कि उनका तलाक का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। साथ ही, ज्योति ने मेंटेनेंस का केस भी दायर किया है। पवन सिंह ने साफ किया कि ये मामले कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सुलझेंगे।
Pawan Singh Allegations on jyoti: पवन सिंह ने जताया अपना दर्द
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह भी एक इंसान हैं और कभी-कभी थक जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में महिलाओं के आंसू को अधिक समझा जाता है, लेकिन पुरुषों के दर्द को नजरअंदाज किया जाता है। पवन सिंह ने कहा, “मर्द का दर्द कोई नहीं देखता, लेकिन वह भी महसूस करते हैं।”
परिवार का मामला है, कैमरे के सामने नहीं हल होगा
अभिनेता ने यह भी कहा कि यह मामला केवल परिवार का है और इस तरह की निजी बातों को सार्वजनिक तौर पर कैमरे के सामने नहीं सुलझाया जा सकता। वह मानते हैं कि परिवार के विवाद बातचीत के जरिए घर के अंदर ही निपटाने चाहिए।