टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रोज पहनने के लिए बेस्ट है ये सिंपल और स्टाइलिश पायल, देखें डिज़ाइन

05:12 PM Dec 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
Payal Design For Daily Use( Source: Social Media)

Payal Design For Daily Use: भारत में पायल पहनने की परंपरा कई सालों पुरानी है। कई महिलाएं शादी के बाद पायल पहनना पसंद करती हैं। आज कल कई यंगस्टर्स को भी लाइट वेट सिंपल पायल पहनने का बेहद शौक होता है। कई महिलाओं को चांदी की लाइट वेट पायल की तलाश रहती है जो स्टाइलिश भी लगे और आरामदायक भी हो।

Advertisement

Payal Design For Daily Use: डेली वियर पायल के ट्रेंडिंग डिजाइंस 

1. Simple Lightweight Payal

Payal Design For Daily Use( Source: Social Media)

कई महिलाओं को लाइट वेट पायल बेहद पसंद होते हैं, इन्हें कैरी करना बहुत ही आसान भी होता है। आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पायल के ऐसे डिजाइंस की तलाश में रहता है जो यूनिक और स्टाइलिश होने के साथ ही काफी आरामदायक भी हो। लाइट वेट पायल आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आपको बेहद एलिगेंट लुक भी देते हैं।

2. Silver chain Payal

Payal Design For Daily Use( Source: Social Media)

इस तरह के मिनिमस डिजाइन के पायल बेहद ही पतले होते हैं जो डेली वियर के लिए बेस्ट होते हैं, ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी इस तरह के पायल को आसानी से कैरी कर सकती हैं। यंगस्टर्स को भी इस डिजाइंस के पायल खूब भाएंगे। ये सिंपल होने के साथ ही बेहद अट्रैक्टिव भी होते हैं. इस तरह के डिजाइंस सादगी में भी खूबसूरती का एहसास दिलाते हैं।

3. More Payal

Payal Design For Daily Use( Source: Social Media)

मोर और हाथी डिजाइन के पायल ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं। इस तरह के पायल मार्केट में छाने लगे हैं। जब किसी लड़की की शादी हो रही हो तब वो खासतौर से ऐसे पायल ही खरीदती है।

4. Stone Payal

Payal Design For Daily Use( Source: Social Media)

इस तरह के स्टोन के साथ पर्ल जड़े हुए डिजाइंस आप शादी के दिन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइंस लाइट वेट होते हैं। अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस परफेक्ट रहेंगे।

5. Single Layer Payal

Payal Design For Daily Use( Source: Social Media)

अगर आप रोज़ाना पहनने के लिए हल्का और सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो मिनिमल चेन पायल बेस्ट ऑप्शन है। पतली-सी सिल्वर चेन वाली ये पायल ऑफिस और कॉलेज दोनों जगह कैरी की जा सकती है। इसका डिजाइन इतना हल्का होता है कि आपको पहनने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पूरे दिन आरामदायक महसूस होगा।

Also Read: इस वेडिंग सीजन दुल्हनों की पहली पसंद बन रहे हैं कम्फर्टेबल और सुपर ग्लैम ब्राइडल फुटवियर, देखें डिज़ाइन

Advertisement
Next Article