Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई Payal Rohatgi, साइबर सेल से मदद की गुहार लगा रही एक्ट्रेस

पायल रोहतगी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बडबोलेपन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार होती नजर आ रही है।

03:30 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

पायल रोहतगी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बडबोलेपन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार होती नजर आ रही है।

पायल रोहतगी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बडबोलेपन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। पायल रोहतगी कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी है और लॉक अपसीजन 1 के
दौरान अपने
गुस्से की वजह से उन्होंने जमकर
लाइमलाइट बटोरी।
पायल रोहतगी  ने रेसलर
संग्राम सिंह के साथ शादी की और हाल ही में
पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का
शिकार होती नजर आ रही है।

Advertisement

दरअसल, हाल ही में पायल रोहतगी को एक ऑनलाइन साइट ने ठग लिया। ऐसे में मदद के लिए एक्ट्रेस साइबर क्राइम से मदद मांग रही हैं। पायल रोहतगी लगातार साइबर सेल से मदद की गुहार लगा रही हैं लेकिन
आलम ये है कि किसी से बात नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का गुस्सा अब
सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में पायल रोहतगी ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने वर्कआउट वियर्स के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। जब प्रोडक्ट डिलीवर हुआ तो साइज का कुछ इश्यू था, जिसके बाद उन्होंने प्रोडक्ट रिटर्न के लिए अप्लाई कर दिया। पायल रोहतगी ने बता
कि इस बात को
15-20 दिन हो गए हैं।

पायल रोहतगी ने बताया कि
कंपनी
से कोई शक्स उस प्रोजेक्ट को वापस ले गयाउन्होंने बताया कि वो बीते 15 दिनों
से कॉल कर रही है लेकिन सामान वापिस नहीं मिल रहा।
ऐसे में उन्होंने कॉल कर सामान
के
रिटर्न का स्टेट्स पता किया लेकिन उनसे कस्टमर केयर ने
एक फॉर्म भरने के लिए कहा।
फिर फॉर्म में 10 रुपए
भेजने के लिए कहा।
फॉर्म में उनसे कार्ड डिटेल भरने को भी कहा गया था।

पायल रोहतगी ने बताया कि जैसे
ही उन्होंने
कार्ड डिटेल भरी और ओटीपी भरा
वैसे ही 10 रुपए की जगह 20,238
रुपए उनेक अकाउंट से निकल गए। ऐसा होने पर
पायल को शॉक
लग गया। उन्होंने
साइबर क्राइम में
शिकायत दर्ज करवा दी है।
पायल कहती हैं कि साइबर
क्राइम को भी कॉल किय
ा लेकिन फोन नहीं कनेक्ट हो पाया। अब पायल को ये
रकम वापस मिलती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Next Article