PBKS vs LSG IPL 2022 : कप्तान मयंक ने टॉस जीता कर गेंदबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनो की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2022 के 42वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
07:19 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 के 42वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।पंजाब के कप्तान मयंक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
Advertisement
लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर चल रही
राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर चल रही है। LSG ने आठ मैच से पांच में जीत हासिल की है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पंजाब की टीम को आठ मैच में चार जीत और चार में हार मिली है। वो इस समय पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं।
पंजाब बिना बदलाव के उतरी है, जबकि लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ है। पंजाब की नजरें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विरोधी टीम के कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले को खामोश रखने पर टिकी होंगी।
BKS vs LSG 2022- संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, अवेश खान / मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स- शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
Advertisement