हाइब्रिड मॉडल के लिए पीसीबी की तैयारी, भारत को भी किया आगाह
हाइब्रिड मॉडल अपनाने की दिशा में पीसीबी की तैयारी, भारत को किया सतर्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर खींचातानी चल रही है। पीसीबी पहले तो हाइब्रिड मॉडल के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। आईसीसी के साथ हुए मीटिंग में पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर हामी भर दी है। लेकिन पीसीबी इस मॉडल को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं है। पीसीबी ने सीधे बीसीसीआई को चुनौति दे दी है कि भारत भी जवाब के लिए तैयार रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक आने वाले सालों में जिस जिस आईसीसी ईवेंट को बीसीसीआई होस्ट करेगा उन ईवेंट्स के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाएगी। उन मुकाबलों को भी तब एक न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात कही जा रही है।हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार पीसीबी, कहा ‘भारत भी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार रहे’
पहले पूरे चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान को होस्ट करना था। लेकिन सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट कर दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी के होस्टिंग से जुड़े सवालों पर पीसीबी प्रमुख ने मीडिया को जवाब दिए है। भारत के कड़े रुख पर बात करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा
वे क्रिकेट के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ होगा वह करेंगे। एकतरफ़ा व्यवस्था अब स्वीकार्य नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता कि हम तो भारत जाते रहें, लेकिन वो पाकिस्तान न जाएं। जो भी होगा समानता के आधार पर होना चाहिए। आने वाले समय में हम भी भारत जाने से पहले दो बार सोचेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में 90 दिनों से भी कम का समय बचा है। अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है। शेड्यूल में भारतीय टीमों के मैच दुबई तो वहीं बाकी टीमों के मुकाबले निर्धारित रुप से ही खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत का कड़ा रुख देख पाकिस्तान भी हैरान परेशान है।