PDP ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को होने वाली बैठक की स्थगित
पीएजीडी ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को यहां होने वाली अपनी बैठक स्थगित कर दी है। गठबंधन के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
10:35 PM Jan 14, 2022 IST | Shera Rajput
गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को यहां होने वाली अपनी बैठक स्थगित कर दी है। गठबंधन के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पीएजीडी बैठक में ”भविष्य की योजनाओं” पर होनी थी चर्चा
माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा नेशनल काफ्रेंस और पीडीपी समेत जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के गठबंधन की बैठक में ”भविष्य की योजनाओं” पर चर्चा होनी थी।
जम्मू में होने वाली बैठक स्थगित
प्रवक्ता ने कहा, ”हमने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, कल यहां जम्मू में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है। ”
तारिगामी ने कहा कि जब भी कोविड की स्थिति में सुधार होगा, गठबंधन यहां बैठक करेगा।
Advertisement