बिन मांगे मिल जाता है मोती, ऐसे होते है E नाम के जातक
ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत ही कर लेते हैं।
09:15 AM Jan 31, 2022 IST | Desk Team
जीवन में हर किसी के व्यक्तित्व में नाम का बहुत असर पड़ता है। आपके नाम के पहले अक्षर का का जीवन में भी बहुत प्रभाव पड़ता है। जिस राशि में चंद्रमा जन्म के समय उपस्थित होता है उस व्यक्ति का उसी राशि के अनुसार नाम का पहला अक्षर निर्धारित होता है। नाम का पहला अक्षर ही जातक के स्वभाव और भाग्य से संबंधित बातों को उजागर करता है।
Advertisement
बात करें E नाम के जातकों की तो ये जातक…
ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत ही कर लेते हैं। इस नाम के लोग जिंदगी को सही तरीके से जीना पसंद करते। इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है।
मुंहफट होने के बाद भी ये जातकअपने मन की बात यह आसानी से किसी को भी नहीं बताते और बातों को सीक्रेट रखने में बेहद माहिर होते हैं। कई बार किस्मत इनका साथ ऐसे देती है, कि बिन मांगे मोती मिल जाता है।
प्यार की बात करें तो प्यार को लेकर ये लोग उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है। शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते। लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं।
करियर– बात करे इनके काम की तो ये जातक तो से E शुरू होने वाले नाम के लोग काफी मेहनती होते हैं। पसर्नल मामलों को किसी से शेयर करना इन्हें बिल्कुल नहीं भाता और कई बार इनके बातचीत करने का अंदाज इनकी छवि को खराब कर देता है।से तो यह हर मामले काफी होशियार होते हैं, लेकिन कई कामों को एक साथ करने के चक्कर में यह काम बिगाड़ भी लेते हैं।
इनका अवगुण– ये एक साथ कई बिजी रहतें जिस कारण से किसी को भी सही से पूरी तरह से समय नहीं दे पाते जिस कारण बहुत से रिश्ते इन से दूर हो जाते हैं। इन्हे सलाह दी जाती है कि ये जातक पक्षियों को दाना डालें।
Advertisement