उपराष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री जयशंकर सम्मेलन में भारत-अमेरिका संबंधों पर देंगे भाषण
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक डिजिटल नेतृत्व सम्मेलन में भारत-अमेरिका संबंधों पर मुख्य भाषण देंगे।
12:14 PM Aug 19, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक डिजिटल नेतृत्व सम्मेलन में भारत-अमेरिका संबंधों पर मुख्य भाषण देंगे। इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
Advertisement
‘अमेरिका-भारत सप्ताह: नयी चुनौतियों से गुजरते हुए’ विषयक इस सम्मेलन का आयोजन कारोबार पैरवी समूह यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसएपीएफ) 31 अगस्त से तीन सितंबर तक कर रहा है।
यूएसआईएसएपीएफ के अध्यक्ष मुकेश आगी ने मंगलवार को कहा, ‘‘ हमारे सम्मेलन के लिए उपराष्ट्रपति पेंस के हमारे साथ जुड़ने से हम सम्मानित और खुशी महसूस कर रहे हैं: यह भारत और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रशासन की गहरी कटिबद्धता का असाधारण मौका है।’’
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
यूएसआईएसएपीएफ के सप्ताह भर चलने वाले इस तीसरे सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बदलावकारी दौर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
Advertisement