Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तमिलनाडु में 'जन औषधि परियोजना' से सस्ती दरों पर लोगों को मिल रही दवाइयां

किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

08:36 AM Mar 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ से किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जन औषधि केंद्र पर निजी मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की छूट पर जेनरिक दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। पीएम मोदी की जन औषधि योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की काफी मदद हुई है। तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में जन औषधि केंद्र सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। ग्रामीण इन केंद्रों से कम कीमत पर दवाइयां खरीदकर लाभ उठा रहे हैं।

जन औषधि परियोजना से लोगों की मिल रही सस्ती दवाइयां

औसतन, इन स्टोरों पर प्रतिदिन 200 से 500 लोग आते हैं। इसके अतिरिक्त, कर्मचारी फोन के माध्यम से संपर्क करने पर दिव्यांग व्यक्तियों और बुजुर्गों तक होम डिलिवरी के माध्यम से दवाइयां मुहैया कराते हैं। कलयारकोइल की सुषमा ने बताया कि जन औषधि केंद्रों के शुभारंभ के बाद से ही वह अपने पिता के लिए इन केंद्रों से दवाइयां खरीद रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की दवाइयां निजी फार्मेसियों की तुलना में बहुत सस्ती हैं। शिवगंगा के इंदिरा नगर की मैदीन ने बताया कि इन केंद्रों पर दवाओं की गुणवत्ता काफी अच्छी है। उन्होंने केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों की भी सराहना की।

सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां

संगेश्वरी ने बताया कि जन औषधि स्टोर पर दवाइयां आधी कीमत पर उपलब्ध हैं। कनूर के एक प्रसिद्ध शेफ ने कहा कि वह तमिलनाडु में जहां भी जाते हैं, दवाइयां केवल जन औषधि केंद्रों से ही खरीदते हैं, क्योंकि वे सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं। रोज नगर के शिवा ने कहा कि जन औषधि स्टोर पर कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां मिलती हैं। जन औषधि स्टोर की संचालिका रानी ने बताया कि स्टोर पर प्रतिदिन 200 से 500 लोग दवाइयां लेने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि जो मरीज स्टोर पर नहीं आ सकते, वे ऑनलाइन दवाइयां मंगवा सकते हैं, जो उनके घरों तक पहुंचाई जाती हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि ये दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर की तुलना में काफी सस्ती होती हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article