Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जैकलिन के गाने से नाराज हुए सिख समुदाय के लोग

NULL

01:36 PM Jul 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत देश में फिल्में हमेशा से ही लोकप्रिय रही हैं। लोग हिन्दी फिल्मों के जितने फैन्स शायद ही कोई और चीज के भी फैन नहीं होंगे। फिल्मों को समाज का आईना कहा जाता है। यह कहना बिल्कुल सही भी होगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि हमारा समाज अपने आपको इस आईने में देखना चाहता है या नहीं। क्योंकि जब भी आईने देखाने की बात आती है तो हमारे समाज के लोगों को यह आईना पंसद नहीं आता है।

Advertisement

source

 फिर तो लोग शोर मचाना शुरू कर देते हैं। जब ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म आई थी तो तब भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इस फिल्म ने पंजाब में हो रहे ड्रग्स के कारोबार की सच्चाई को दिखाया था। जिसे देखकर फिल्म विवादों में आ गई थी और इसके चलते फिल्म कोर्ट भी चली गई थी।

source

इस फिल्म से शांत हुए लोगों के गुस्से को फिर जगा दिया था एक ओर फिल्म ने। इस फिल्म ने पंजाब और वहां के सिख समुदाय के लोगों को चिल्लाने पर मजबूर कर दिया था।

फिल्म ‘ढिशूम’ तो आपको याद ही होगी। कोई सोच भी नहीं सकता की यह फिल्म भी बवाल मचा सकती है। इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस पर एक गाना फिल्माया गाया था। जैकलिन ने इस गाने के दौरान अपनी कमर पर कृपाण बांध लिया था।

source

जिसकी वजह से सिख समुदाय के लोगों को गुस्सा आ गया था। यह कृपाण सिख समुदाय में पवित्र माना जाता है। यह उन लोगों की आस्था का प्रतीक मानते हैं। सिख समुदाय सेंसर बोर्ड के पास चला गया था इस गाने को हटाने के संबंध में।

source

सेंसर बोर्ड के पाले में ही है इस फिल्म के विवाद की गेंद। सेंसर बोर्ड इस फिल्म से यह गाना हटाता है या नहीं। यह देखना दिलचस्प रहेगा। उड़ता पंजाब के समय भी यही हुआ था फिल्म के ऊपर कैंची चलवा दी थी कोर्ट ने और सेंसर बोर्ड को इस पर कोर्ट से डांट खानी पड़ी थी। एक कहावत है कि दूध का जला, छांछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। सेंसर बोर्ड की यही हालात होगी इस टाइम पर।

source

Advertisement
Next Article