टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केबीसी में आमिर खान को देख भड़के लोग, शो को बॉयकॉट करने की उठी मांग

‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 14वें सीजन के साथ एक बार फिर से तैयार हैं।वही केबीसी का पहला एपिसोड ‘आजादी दिवस’ स्पेशल था और इसे भारत के नायकों को समर्पित किया गया।इसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम शामिल था। जिसको कलेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर शो को लेकर बॉयकॉट की मांग उठ रही हैं

01:14 PM Aug 08, 2022 IST | Desk Team

‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 14वें सीजन के साथ एक बार फिर से तैयार हैं।वही केबीसी का पहला एपिसोड ‘आजादी दिवस’ स्पेशल था और इसे भारत के नायकों को समर्पित किया गया।इसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम शामिल था। जिसको कलेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर शो को लेकर बॉयकॉट की मांग उठ रही हैं

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन के साथ एक बार फिर लोगों से ढेरों सवाल पूछने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।  और केबीसी के इस सीजन को भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। वही केबीसी का पहला एपिसोड ‘आजादी दिवस’ स्पेशल था और इसे भारत के नायकों को समर्पित किया गया। जिसमे भारत के कई दिग्गज नायकों को बुलाया गया था।  वही इसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम शामिल था। जिसको कलेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर शो को लेकर बॉयकॉट की मांग उठ रही हैं. 
Advertisement
दरअसल केबीसी के ‘आजादी दिवस’ स्पेशल एपिसोड में भारत के जिन दिग्गज नायकों को बुलाया गया हैं उनमे, बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम, प्रसिद्ध फुटबॉलर सुनील छेत्री, कारगिल के दिग्गज मेजर डीपी सिंह और वीरता पुरस्कार पाने वाली भारत की पहली महिला अधिकारी कर्नल मिताली मधुमिता थीं। इस लिस्ट में आमिर खान का भी नाम शामिल है। 
दरअसल केबीसी के इस एपिसोड में आमिर खान अपनी फिल्म  ‘लाल सिंह चड्डा’ को प्रमोट करने पहुंचे थे।  ऐसे में अमीर की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कहल रही थी।  और ट्वीटर पर कई दिनों से #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है।आमिर को केबीसी 14 में देखर लोग भड़क गए। इसके साथ ही उन्होंने केबीसी के बॉयकॉट का ट्रेंड भी शुरू कर दिया।लोग ट्वीट कर कह रहे हैं केबीसी एक स्क्रिप्टेड और फेक शो है।
वही आमिर की फिल्म  लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि लोग अभी भी इस फिल्म को जमकर बॉयकॉट कर रहे हैं।  और ऐसा इसलिए कर रहे हैं की अपने पहले के इंटरव्यू में फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक बयान दी थी।  
जिसमे एक्ट्रेस ने कहा था की अगर आपको स्टार किड्स की फिल्मों से प्रॉब्लम है तो मत देखने जाइए सिनेमा में, किसी ने आपको मजबूर नहीं किया है। तो वहीं आमिर खान ने साल 2015 में कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को इस देश में अब डर लगता है। 
Advertisement
Next Article