दिल्ली सरकार के वर्ष 2022-23 बजट के लिए लोगों ने दिए 5,500 सुझाव
दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए लोगों ने 5,500 सुझाव दिए हैं जिनमें छोटे कारोबारियों के लिए निवेशक-उद्यमी कार्यक्रम शुरू करने से लेकर राष्ट्रीय राजधानी में ई-बाइक को प्रोत्साहित करने तक सुझाव शामिल हैं।
03:04 AM Feb 17, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए लोगों ने 5,500 सुझाव दिए हैं जिनमें छोटे कारोबारियों के लिए निवेशक-उद्यमी कार्यक्रम शुरू करने से लेकर राष्ट्रीय राजधानी में ई-बाइक को प्रोत्साहित करने तक सुझाव शामिल हैं।
Advertisement
5,500 सुझाव मिले
Advertisement
दिल्ली सरकार ने अपने ‘स्वराज बजट’ के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए थे और सुझाव देने के आखिरी दिन मंगलवार तक उसे 5,500 सुझाव मिले हैं।
Advertisement
अधिकारियों के मुताबिक दिल्लीवासी, आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में शिक्षा प्रणाली में हुए विकास से प्रभावित हैं और वे इसी तरह की सुविधा वयस्कों के लिए भी चाहते हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों के लिए अवंसरचना का विकास करने के साथ तरह-तरह के पाठ्यक्रम ला रही है और वयस्क भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने विकास और प्रगति को जीवन पर्यंत सीखने की वकालत की और कहा कि वयस्कों के लिए संध्या कक्षाएं इन स्कूलों में चलाई जा सकती है।’’
मोहल्ला पुस्तकालय बनाने का दिया सुझाव
शहर के एक पत्रकार ने ‘मोहल्ला क्लीनिक’ की तर्ज पर ‘मोहल्ला पुस्तकालय’’ बनाने का सुझाव दिया है। एक अन्य निवासी ने ‘बिजनेस ब्लास्टर’ की तर्ज पर छोटे कारोबारियों के लिए उद्यमी-निवेश संगोष्ठी व कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया है।
एक शहरी ने माल ढुलाई और कुरियर के लिए अनिवार्य इलेक्ट्रिक वाहन की नीति बनाने की मांग की है।

Join Channel