कपल की स्वर्ग थीम सगाई देख भड़के लोग, कहा-'महिलाएं भी इंसान है'
भारतीय शादी हो या फिर विदेशी शादी सभी का सपना होता है कि वह एक शानदार शादी करें। जिसे देख लोग भी हैरान हो जाएं और इस शादी की तस्वीरे हर जगहें छाई रहे। इसलिए कोई अपनी ग्रैंड एंट्री के लिए कुछ करता है तो कोई वरमाला के समय।
इसमें से ज्यादातर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जातें हैं तो वहीं, कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख लोग भड़क जाते हैं। अब ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट की गई जिसे देख लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया है।
शादी में हवा में लटकी महिलाएं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग के कपड़े पहने हुई कई महिलाओं को हवा में लटकाया हुआ है। उनके हाथ में पूजा की थाल है जिसमें दूल्हा और दूल्हन की अंगूठी है। उन सभी महिलाओं को धीरे-धीरे नीचे उतरते हुए करतब दिखाते हुए दिखाया गया है, जो जोड़े की सगाई के लिए अंगूठियां पेश करते हुए ‘उड़न देवदूत’ की भूमिका निभा रही हैं। ये थीम स्वर्ग के हिसाब जैसी सजाई गई है ताकि जब दूल्हा-दुल्हन वहां आए तो उन्हें स्पेशल फील कराया जा सके।
बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @nikitachaturvedi10 अकाउंट ने शेयर किया है।
वीडियो देख भड़के लोग
हालांकि, स्वर्ग थीम के हिसाब की शादी देख लोग आग बबूला हो गए और महिलाओं को कठपुतलियों की तरह इस्तेमाल करने के लिए सुनाने लगे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nikitachaturvedi10 अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर वो महिलाएं भी इंसान है उनके साथ इतना क्रूर व्यवाहर ठीक नहीं है’। वहीं अन्य ने लिखा, 'इन्हें ऐसे देखकर मुझे बुरा लग रहा है'। जबकि एक ने लिखा, 'कोई इन महिलाओं को सजावट के तौर पर कैसे इस्तेमाल कर सकता है'।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।