Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कंगना के 'धाकड़' डायरेक्टर को लोगो ने दी थी ये नसीहत, एक्ट्रेस ने खुद कहा 'मेरा तो नाम बदनाम कर रखा है'

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत यूँ तो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती है। फिल्मो में एक्टिंग हो या रियल लाइफ में बेधड़क जीना। कंगना हर हाल में खुद की फेवरेट है। कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन में इन दिनों बिजी है। फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो शोरो से किया जा रहा है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है।

02:06 PM May 15, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत यूँ तो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती है। फिल्मो में एक्टिंग हो या रियल लाइफ में बेधड़क जीना। कंगना हर हाल में खुद की फेवरेट है। कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन में इन दिनों बिजी है। फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो शोरो से किया जा रहा है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है।

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत यूँ तो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती है। फिल्मो में एक्टिंग हो या रियल लाइफ में बेधड़क जीना। कंगना हर हाल में खुद की फेवरेट है।  कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन में इन दिनों बिजी है।  फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो शोरो से किया जा रहा है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है।
Advertisement
कंगना को बॉलीवुड की दबंग कहा जाता है। बॉलीवुड में कोई भी उनसे पन्गा लेना नहीं चाहता। कंगना ने बॉलीवुड में खुद के लिए एक खास जगह बनाई है। इंडस्ट्री में बिना किसी बैक सपोर्ट के भी आज कंगना बॉलीवुड का बड़ा नाम है और बात करे एक्टिंग की तो वह बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक है। 
कंगना की आने वाली फिल्म धाकड़ है। फिल्म को रजनीश है ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर रजनीश ने ये खुलासा किया है की लोग उन्हें कंगना के साथ काम करने से पहले चेतावनी देते थे। दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे कंगना और धाकड़ फिल्म के  डायरेक्टर रजनीश। 
एक रिपोर्टर ने जब रजनीश से कंगना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पुछा तो रजनीश के जवाब देने के बाद कंगना ने इसी सवाल के जवाब में आगे कहा ‘बहुत सारे लोगों ने उनसे कहा, ‘आप अपनी पहली फिल्म में कंगना के साथ काम करेंगे?’ क्योंकि मेरा तो नाम बदनाम कर के रखा है। लेकिन इन सबके बावजूद रजनीश ने  कहा कि मैं यह फिल्म कंगना के साथ ही बनाऊंगा। पहली बार के लिए, यह एक बहुत बड़ी कॉल थी। उसने मुझ पर हार नहीं मानी।’
कंगना कि हमेशा से ही बेबाकी से बात कहने कि छवि रही है। वह अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधती नज़र आती है। उन्हें अक्सर बॉलीवुड को एक्सपोज़ करते देखा जा चूका है। धाकड़ फिल्म में रजनीश पहली बार डायरेक्शन में हाथ आज़माते नज़र आएंगे। 
 कंगना के साथ काम के एक्सपीरियंस को लेकर रजनीश ने मीडिया को बताया कि उन्हें कंगना के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला है। फिल्म में कंगना एक धाकड़ स्पाई गर्ल बानी हुई है। फिल्म में दर्शको को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। 
अपनी फिल्मी सफर के बारे बात करते हुए उनके अलग अलग फिल्म में अपने रोल को लेकर कंगना ने कहा ‘चाहे मैं एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हूं जो अपने बैग (क्वीन में) चोरी करने की कोशिश कर रहे एक स्नैचर से लड़ती है, एक माँ जो अपने करियर को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है (पंगा में), एक महिला जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से लड़ रही है (जजमेंटल है क्या में) या एक स्वतंत्रता सेनानी (मणिकर्णिका में) – वे सभी महिलाएं धाकड़ (बोल्ड) हैं ‘
फिल्म में अर्जुन रामपाल भी अहम् भूमिका निभाते नज़र आने वाले है। कंगना की फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 क्लैश करने वाली है। हाल ही में, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर फिल्म के ट्रेलर को कैप्शन के साथ शेयर किया था, “विशिंग टीम #धाकड़ द वेरी बेस्ट!” उन्होंने कंगना और उनके को-स्टार अर्जुन रामपाल को टैग भी किया था। 
Advertisement
Next Article