Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चली गई लोगों की आंखों की रोशनी, प्रशासन ने नेत्र शिविरों पर लगाई रोक

कानपुर में बीते दिनों एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आठ लोगों की आंखों की रोशनी चली जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बड़ा फैसला किया है।

12:51 PM Nov 28, 2022 IST | Desk Team

कानपुर में बीते दिनों एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आठ लोगों की आंखों की रोशनी चली जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बड़ा फैसला किया है।

कानपुर में बीते दिनों एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आठ लोगों की आंखों की रोशनी चली जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ)ने बड़ा फैसला किया है। शहर में अगले आदेश तक सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में किसी भी तरह के नेत्र जांच शिविर आयोजित करने पर रोक लगा दी है।
Advertisement
CMO डॉ आलोक रंजन द्वारा जारी आदेश 
जिले के अस्पतालों को इस निर्णय की सूचना देते हुए एक नोटिस जारी किया गया है, साथ ही एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें लोगों को चिकित्सा प्रक्रियाओं के संदर्भ में सतर्क रहने के लिए कहा गया है।सीएमओ डॉ आलोक रंजन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शहर के डॉक्टरों द्वारा किए गए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की आंखों की रोशनी चली जाने की घटना की जांच पूरी होने तक जिले में कहीं भी आंखों की जांच के लिए शिविर नहीं लगाया जाना चाहिए।
एनएमसी को एक पत्र भेजने का फैसला किया 
साथ ही भविष्य में नेत्र शिविर के आयोजकों को अतिरिक्त सीएमओ से अनुमति लेनी होगी।इस बीच, सीएमओ ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को एक पत्र भेजने का फैसला किया है, जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज गुप्ता की डिग्री रद्द करने की सिफारिश की गई है, जिन्होंने एक निजी अस्पताल आराध्या में सर्जरी की थी।डॉ गुप्ता को नोटिस भी दिया गया है और तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को भी कहा है।
Advertisement
Next Article