W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाँच राज्यों की जनता 10 मार्च को ही खेलेगी भगवा होली : विकास

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के मतदान से साफ हो गया कि भाजपा की शानदार वापसी होगी ।

07:59 PM Feb 18, 2022 IST | Ujjwal Jain

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के मतदान से साफ हो गया कि भाजपा की शानदार वापसी होगी ।

पाँच राज्यों की जनता 10 मार्च को ही खेलेगी भगवा होली   विकास
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के मतदान से साफ हो गया कि भाजपा की शानदार वापसी होगी । इसके अलावे उत्तराखंड, गोवा के सभी सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं ने राष्ट्रवाद, विकासवाद, एवं जन जन तक सैकड़ों योजनाओं को बिना भेद-भाव के पहुचाने वाली सरकार भाजपा के पक्ष में मतदान कर सरकार बना रही है ।
Advertisement
श्री विकास ने कहा कि परिवारवादी पार्टी हर चुनाव में अलग अलग पार्टीयो से गठबंधन कर रही है, जनता समझ चुकी है कि जब उन्हें अपने साथियों पर भरोसा नही है तो जतन पर कैसे करेगी । इसलिए यूपी की जनता ऐसे धोखेवाज पारिवारिक पार्टी को नकार रही है  । वही उत्तराखंड और गोवा सहित मणिपुर में भाजपा की आंधी चल रही है  । पंजाब से कांग्रेस की सूपड़ा साफ हो जाएगी । भाजपा वहां भी काफी मजबूती से सरकार बनाने के लिए वापसी कर रही है ।
 यूपी की जनता पिछले 5 वर्षों में देखा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनता ने जो विश्वास दिखाई उसी के तहत राज्य में अमन चैन के लिए योगी जी ने गुंडा राज के समाप्त कर , सुरक्षा को लेकर देश मे राज्य को अव्वल बनाये है । माफियाओं के लिए काल बनकर योगी सरकार ने बिना भेद भाव के लुटेरों की अबैध संपति को कुर्क कर उन सभी को सलाखों के अंदर भेजने का काम किया है । इसलिए इसबार फिर 300 से अधिक सीटें जनता देकर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बना रही है ।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×