Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात की जनता ने मेरी जाति देखे बिना मुझे दिया आशीर्वाद : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात की जनता उनकी जाति और राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना उन्हें पिछले दो दशक से आशीर्वाद देती आ रही है और उन पर भरोसा जताया है।

11:21 PM Oct 09, 2022 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात की जनता उनकी जाति और राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना उन्हें पिछले दो दशक से आशीर्वाद देती आ रही है और उन पर भरोसा जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात की जनता उनकी जाति और राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना उन्हें पिछले दो दशक से आशीर्वाद देती आ रही है और उन पर भरोसा जताया है।
Advertisement
रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा को सातों दिन 24 घंटे सौर ऊर्जा आपूर्ति वाला गांव घोषित किया।
मोदी ने यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गुजरात की जनता मेरी जाति, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशक से मुझे अपना आशीर्वाद देती आई है।’’
मोदी ने कहा कि राज्य के लोगों के आशीर्वाद ने उन्हें, उनके लिए काम करने की प्रेरणा और शक्ति दी और यह लगातार आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। वह वडनगर कस्बे से ताल्लुक रखते हैं जोकि मेहसाणा जिले में स्थित है।
अपने गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 14,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। यह चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है।
वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी राज्य के चुनावी मुकाबले में उतर चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपने न मेरी जाति देखी, न मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि। आपने मुझे पूर्ण स्नेह से आशीर्वाद दिया और आपने मेरा काम देखा और इसे परखते रहे। सिर्फ मुझे ही नहीं, आपने मेरे दोस्तों को भी आशीर्वाद दिया। जैसे-जैसे आपका आशीर्वाद बढ़ता है, मेरा उत्साह और काम करने की ताकत बढ़ती जाती है।’’
मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने पिछले दो दशकों से उन पर भरोसा किया है, जिसके कारण गुजरात देश के प्रमुख राज्यों में से एक के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए मैं करोड़ों गुजरातियों के धैर्य के लिए उन्हें नमन करता हूं। आपके प्रयासों के कारण ही सरकार और जनता ने मिलकर एक नया इतिहास रचा है। यह सब आपके अपार विश्वास के कारण संभव हुआ है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलाव आसानी से नहीं आता क्योंकि इसके लिए दूरदर्शी सोच की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा कि मेहसाणा जिले में ‘सुजलाम सुफलाम’ जैसी योजनाओं के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद एक बदलाव देखा गया, जहां सिंचाई के लिए पानी की कमी के कारण कृषि प्रभावित होती थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कृषि के क्षेत्र में गुजरात देश में अंतिम पायदान पर था, इसलिए मैंने इस पर ध्यान दिया, क्योंकि कृषि आगे बढ़ेगी तो मेरा गांव आगे बढ़ेगा और गांव आगे बढ़ेगा तो गुजरात कभी पीछे नहीं रहेगा।’’
उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की कमी के कारण क्षेत्र में पिछली पीढ़ी अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करने में विफल रही, लेकिन वर्तमान पीढ़ी के पास ऐसे अवसर हैं।
मोदी ने कहा कि उद्योग और पर्यटन से क्षेत्र का विकास होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर बुनियादी ढांचे ने विभिन्न उद्योगों को आकर्षित किया है और इसे ऑटोमोबाइल हब बना दिया है। मेहसाणा विभिन्न उद्योगों के लिए ऊर्जा केंद्र बन गया है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पहले हम गुजरात में साइकिल तक नहीं बना पाते थे, अब हम कार बना रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब हम राज्य में हवाई जहाज बनाएंगे।’’
पर्यटन को मजबूती देने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तुलना में आज अधिक संख्या में लोग सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाते हैं।’’
Advertisement
Next Article