टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हिंदू- सिख और मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने पंजाब में मिलकर मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

पंजाब के अलग-अलग शहरों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम दिखी। इस दौरान कान्हा के आगमन के लिए मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब दिखा।

01:32 PM Aug 25, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के अलग-अलग शहरों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम दिखी। इस दौरान कान्हा के आगमन के लिए मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब दिखा।

लुधियाना : पंजाब के अलग-अलग शहरों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम दिखी। इस दौरान कान्हा के आगमन के लिए मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब दिखा। 
मंदिरों में भीड़ को काबू करने के लिए मंदिर कमेटियों द्वारा पुलिस के सहयोग से पुख्ता प्रबंध किए गए, वही देर रात श्रीकृष्ण रासलीला और संकीर्तन करते हुए मंदिरों में श्री कृष्ण भक्त झुमते दिखे।
पंजाब के लुधियाना में कई औद्योगिक घराने के लोगों ने जन्माष्टमी मनाने की तैयारियों के दौरान अपने-अपने घरों में श्री कृष्ण के नाम का झूला सजाया हुआ था। इस दौरान भक्तों के लिए मालपुएं और खीर के साथसाथ हलवा पूरी का भी आयोजन किया हुआ था। 
लुधियाना के प्रसिद्ध स्थल दंडी स्वामी और जगराओं पुल में माता मंदिर और मॉडल टाउन स्थित श्री कृष्ण मंदिर में हिंदु-मुस्लिम-सिखों समेत दूसरे समुदायों का बिना किसी जात-पात एक सदभावना त्योहार के रूप में देखा गया। महानगर में भक्तों द्वारा कई इलाकों से आतिशबाजी चलाकर श्री कृष्ण आगमन की खुशी प्रकट की जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article