Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पीएम मोदी की कनाडा यात्रा को लेकर भारतीय मूल के लोगों में उत्साह

पीएम मोदी की यात्रा से भारत-कनाडा संबंधों में नई ऊर्जा…

06:30 AM Jun 16, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पीएम मोदी की यात्रा से भारत-कनाडा संबंधों में नई ऊर्जा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा को लेकर भारतीय मूल के लोग बेहद उत्साहित हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बाद भारतीय समुदाय में खुशी की लहर है। प्रवासी भारतीयों का मानना है कि इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा दौरे पर जाएंगे। वह सोमवार और मंगलवार को कनाडा में रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कनाडा के भारतीय मूल के लोगों में खुशी की लहर है। आईटी प्रोफेशनल तरुण जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जब से कनाडा के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है, तब से भारतीय समुदाय में काफी उत्साह है। हमें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि वह आ रहे हैं। हमारे मन में सवाल है कि कहां इकट्ठा होकर हम उनका स्वागत करेंगे। कनाडा की अर्थव्यवस्था में प्रवासी भारतीय अपनी हिस्सेदारी रखते हैं।

इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, छात्र हैं। हर भारतीय यह चाहता है कि कनाडा और भारत के रिश्ते सुधर जाएं। इससे कनाडा की प्रगति और उन्नति होगी और कनाडा भी इस बात को समझता है।व्यापारी गौतम सेवडा ने कहा, हम सभी भारतीय जो कनाडा में रह रहे हैं, काफी उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण मिला है। यह दोनों देशों के लिए काफी अच्छी बात है। भारत सबसे युवा देश है। पूरी दुनिया में कनाडा के पास जो प्राकृतिक संसाधन हैं, जो चीजें यहां पर हैं, उनका फायदा दोनों देश एक साथ काम करते हुए उठा सकते हैं।

उद्यमी अक्षय सक्सेना ने कहा, हमारे नए पीएम ने बहुत अच्छी पहल की है। हमारे नैतिक संबंध बिगड़े हुए थे। आपस में दोनों देशों के पीएम ने जो बात की है, वह दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाएगा और मजबूत करेगा। पिछले 11 साल में भारत कहीं नहीं था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को चौथी मजबूत अर्थव्यवस्था बना दिया है। सभी देश भारत के साथ व्यापार करना चाहते हैं।

आईटी प्रोफेशनल राहुल कुमार ने कहा, भारत हमारी जन्मभूमि है और कनाडा कर्मभूमि। जो भारतीय यहां रहते हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी का जबरदस्त क्रेज है। भारत विकासशील अर्थव्यवस्था है। अभी एनर्जी की बहुत जरूरत है और कनाडा के पास वह एनर्जी है। हम दोनों देश कुछ जगहों पर एक जैसे हैं। कुछ जगहों पर एक दूसरे के पूरक भी हैं। कनाडा-इंडिया पार्टनरशिप अच्छी होनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Next Article