Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुजफ्फरपुर की जनता लालू फैक्टर को चुनेगी है या मोदी फैक्टर को जनता तय करेगी

महागठबंधन प्रत्त्याशी को जीताने क लिए  स्वंय मकेश सहनी, उपेन्द्र कुशवाहा  जीतन राम मांझी एवं तेजस्वी यादव भी जगह- जगह चुनाव अभियान कर चुक हैं।

03:45 PM May 05, 2019 IST | Desk Team

महागठबंधन प्रत्त्याशी को जीताने क लिए  स्वंय मकेश सहनी, उपेन्द्र कुशवाहा  जीतन राम मांझी एवं तेजस्वी यादव भी जगह- जगह चुनाव अभियान कर चुक हैं।

मुजफ्फरपुर : लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 24 लाख 68 हजार 73 है। 2014 में भाजपा उम्मीदवार अजय निषाद, को चार  लाख 69 हजार 295 मत मिले थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश सिंह को 2 लाख 46 हजार 873 मिले वहीं जदयू प्रत्शशी विजेन्द्र चौधरी को 85 हजार 140 मत मिले थे। इसबबार 2019 में मुजफ्फरपुर के  एनडीए के भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद वहीं महागठबंधन के वीआईपी पार्टी के प्रत्यशशी डा. राजभूषण निषाद ये दोनों प्रत्याशी निषाद समाज से आते हैं।
Advertisement
जफ्फरपुर क्षेत्र में छह विधनसभा क्षेत्र  मुजफ्फरपुर, कुढनी, सकरा, गायघाट, बोचहा, औराई, है। इन क्षेत्रों में जाति समीकरण के हिसाब से यादव 1 लाख 90 हजार, मुस्लिम 2लाख 40 हजार, सवर्ण 3 लाख 80, वैश्य 2 लाख 56 हजार, अन्य पिछड़ा एवं मल्पाह 5  लाख 70 हजार, दलित महादलित लगभग एक  लाख है। वहीं एनडीए प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार अजय निषाद को जीताने के लिए खुद प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी मुजफ्फरपुर पहंचे।
वहीं जदयू एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा रामविलास पासवान सुशील मोदी एवं सभी कार्यकत्र्ताएवं नेता घर घर जाकर अजय निषाद को जीताने के लिए वोट मांग रहे हैं। बिहार के उपुख्मंयत्री सुशील मोदी अजय निषाद के समर्थन में रोड शो कर चुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी खुद मुजफ्फरपुर में निषाद समाज के लिए संदेश दिया कि हमारी सरकार बनी तो निषाद समाज को व्यवसाय में आगे बढ़ोयंगे। बहार में मल्लाह समाज के लिए मछली पालन हेतु मछली पालन का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरपुर  लोकसभा  क्षेत्र में मुस्लिम की आबादी कम नहीं है। मुस्लिम और यादव मिलकर वीआईपी पार्टी के राजभूषण चौधरी को जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। महागठबंधन प्रत्त्याशी को जीताने क लिए  स्वंय मकेश सहनी, उपेन्द्र कुशवाहा  जीतन राम मांझी एवं तेजस्वी यादव भी जगह- जगह चुनाव अभियान कर चुक हैं। लोगों का कहना है कि वीआईपी पार्टी प्रत्याशी राजभूषण चौधरी को पहचान पहली बार ये  लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी घोषति किया गाय।
मगर मुजफ्फरपुर के अगल बगल मल्लाह समुदाय मछली पालकर अपनी जीविका चलाते हैं उनका कहना है आज तक भाजपा कंाग्रेस एवं राजद ने हमारे समाज को देखने का काम नहीं किया। मगर जब से मुकेश सहनी आ गया तब से मल्लाह समाज अपने आप में र्गर्व महसूस कर रहा है। राजभूषण चौधरी युवा है हमलोग मल्लाह समाज के लिए जरूर काम करेंग। पंजाब केसरी के पत्रकार वहां  जाकर विवाह भवन में राजभूषण चौधरी से पूछा तो कहा कि मेरा  सबसे बड़ा एजेंडा है कि मल्लाह समाज को एससीएसटी में शामिल किया जाये।
मछली पालन हेतु विशेष पैकेज दिया जाय। बैंक से लोन बिना गारंटी के दिया जाय ताकि वे अपनी जीविका चला सके।  मुजफ्फरपुर की जनता हमें जीतकर भेजती है तो वह आज तक कोई काम नहीं किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. जयनारायण निषाद के पुत्र 2014 से अजय निषाद यहां के सांसद रह चुक हें। उनके बारे में लोगों का कहना हम अजय निषाद को वोट नहीं देते नरेन्द्र मोदी को देखकर वोट देते हें।
अजय निषाद के कच्ची पक्की आवास पर जाकर पत्रकारों ने पूछा तो उन्होने कहा कि मेरे पिता जी भी निषाद समाज के लिए काम करते रहे है। मगर एनडीए प्रत्याशी निषाद समजा कितना सेंधमारी करेगा चुनाव के समय बताया जायेगा। इस क्षैत्र में पांचवा चरण का चुनाव 6 मई को होना है मुजफ्फरपुर की जनता किसके पक्ष में जजमेंट सुनायेगा वह 23 मई को पता चलेगा।
– जेपी चौधरी
Advertisement
Next Article