टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

महिला की ड्रेस पर भड़क उठी पाकिस्तान की जनता, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

12:20 PM Feb 27, 2024 IST | Pratibha
Pakistan Woman Attacked

Pakistan Woman Attacked: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान का है। पाकिस्तान में लाहौर में शांपिंग करती एक महिला को (Pakistan Woman Attacked) अचानक कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर लिया। वजह महिला का ड्रेस बताया जा रहा है।

Advertisement

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @OfficialDPRPP नाम के अकाउंट ने शेयर किया

क्यों भड़की पाकिस्तान की जनता ?

पाकिस्तान में एक अकेली महिला के साथ भीड़ ने जो सुलूक किया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर अब पड़ोसी मुल्क में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। वीडियो में आप देख पाएंगे कि महिला ने अरबी में प्रिंट (Pakistan Woman Attacked) की हुई एक ड्रेस पहनी थी, लेकिन पाकिस्तान के लोग इसे कुरान की आयतें समझ बैठे। फिर क्या था। भीड़ ने महिला को घेर लिया और कपड़े तक उतरवाने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि आखिरी वक्त में वहां महिला एएसपी पहुंच गई, वरना कुछ भी हो सकता था।

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @WAM1150 नाम के अकाउंट ने शेयर किया

मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक, लाहौर के इचरा में महिला अपने पति के साथ शॉपिंग के लिए निकली थी तभी भीड़ ने हमला कर दिया। यही नहीं, भीड़ उसकी ड्रेस तक उतरवाने पर आमादा हो गई। भीड़ का आरोप था कि महिला ने ईशनिंदा की है। लेकिन तभी गुलबर्ग की एएसपी ने हीरो की तरह एंट्री ली और पीड़ित महिला को भीड़ के चंगुल से बचा लिया। महिला पुलिसकर्मी की (Pakistan Woman Attacked) पहचान एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी के रूप में हुई है. पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने अपनी इस जांबाज अधिकारी की प्रशंसा करते हुए घटना का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एएसपी सैयदा को माहौल शांत करने के बाद महिला को वहां से दूर ले जाते हुए देखा जा सकता है।

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @Jafsyed110 नाम के अकाउंट ने शेयर कि

लोगों ने दिए रिएक्सन

वहीं, एक अन्य वीडियो में पीड़ित महिला रेस्टोरेंट में डरी सहमी हुई नजर आती है और लोगों से माफी मांगते हुए कहती है कि वह अब ये ड्रेस कभी नहीं पहनेगी।  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अब इन वीडियोज को देखने के बाद लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, उस दिलेर (Pakistan Woman Attacked) एएसपी को सैल्यूट है, जिसने मूर्ख भीड़ से महिला को बचाया वरना धर्म के नाम पर तो उसे मार ही दिया होता। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, मैं यह सोचकर हैरान हूं कि उन्हें अरबी तक नहीं आती है। महिला ने जो ड्रेस पहनी थी उस पर लिखे शब्द नॉर्मल थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Next Article