For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के लोगों को अगले साल तक ‘आयुष्मान भारत योजना’ की जरूरत नहीं पड़ेगी : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्य में मरीजों को अगले साल तक केंद्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य में मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर अस्पताल के बुनियादी ढांचे होंगे।

02:36 AM Aug 07, 2022 IST | Shera Rajput

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्य में मरीजों को अगले साल तक केंद्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य में मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर अस्पताल के बुनियादी ढांचे होंगे।

पंजाब के लोगों को अगले साल तक ‘आयुष्मान भारत योजना’ की जरूरत नहीं पड़ेगी   भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि राज्य में मरीजों को अगले साल तक केंद्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य में मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर अस्पताल के बुनियादी ढांचे होंगे।
Advertisement
मान की यह टिप्पणी तब आई है, जब आयुष्मान योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण प्रमुख पीजीआईएमईआर अस्पताल ने मरीजों का इलाज बंद कर दिया, जिसके बाद उनकी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई।
हालांकि, राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा है कि उसने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) का बकाया चुका दिया है।
यहां एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत बकाया भुगतान के बाद मरीजों का इलाज फिर से शुरू हो गया है।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘जब पंजाब अपने बलबूते इलाज करना शुरू करेगा, तब हमें इसकी (आयुष्मान भारत योजना) जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली और (पश्चिम) बंगाल में सभी के लिए इलाज मुफ्त है।’’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×