Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सूबे की जनता 26 को भरेगी हुंकार: सैनी

NULL

02:10 PM Nov 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

जींद: कुरूक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जींद की धरा पर 26 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय रैली इस बात की गवाह बनेगी कि हरियाणा की स्वाभिमानी जनता विशेष जाति के दबाव को दरकिनार अपना हक पाने के लिए एकजुट हो गई है। महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाली इस रैली में अन्याय के खिलाफ शंखनाद करने का बिगुल बजाया जाएगा। जींद को परिर्वतन लानेे की धरती माना जाता है। इसलिए इस धरा को प्रदेश में 25 प्रतिशत लोगों द्धारा एक तरफा की जा रही धक्कामस्ती को दूर करने के लिए चुना गया है। व्यवस्था परिवर्तन की गवाह बनने वाली इस धरा पर उस दिन लोगों का महाकुंभ उमड़ेगा।

कुरूक्षेत्र सांसद शुक्रवार को जींद में सफीदों रोड़ स्थित रैली स्थल का जायजा लेनेे के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय महासचिव रामराजी शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सूर्यप्रकाश, राजा सैनी, अभय सिंह आर्य, समाजसेवी कपिल शर्मा, महासिंह भूरानियां, सैनी सभा के प्रधान हरेंद्र काला, रामभगत शास्त्री सहित दर्जनों कार्यकत्र्ता मौजूद थे। सांसद राजकुमार सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी रैली का विरोध करना एक तरह से देश के तंत्र को चेलेंज करना है। प्रदेश के 25 प्रतिशत लोग जिस तरह से 75 प्रतिशत लोगों का हक मारने का प्रयास कर रहे है, उनका बाखूबी से विरोध किया जाएगा। विरोध की इस मुहिम में 75 प्रतिशत लोगों को भी अपना हक बचाने के लिए खुलकर मैदान में आना चाहिए।

– संजय शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article