Bull Fight देखकर दहला लोगों का दिल, सांड ने शख़्स के हाथ का बनाया कचूमर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सकते में आ जाएगा । बतादें बुल फ़ाइट का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया जहाँ 1 सांडने एक शख़्स के हाथ का कचूमर बना दिय।
03:27 PM Dec 15, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सकते में आ जाएगा । बतादें बुल फ़ाइट का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया जहाँ 1 सांडने एक शख़्स के हाथ का कचूमर बना दिय।
Advertisement
गुस्सैल सांड से भिड़ा शख्स
सोशल मीडिया पर बुल फाइट का एक वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में एक सिरफिरा शख्स गुस्सैल सांड से भिड़ते हुए देखा जा रहा है, इसी दौरान सांड अपनी सींग से उसके हाथ को फाड़ देता है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो
हाल ही में सामने आई एक वीडियो में इन सभी के विपरीत एक शख्स को जमीन पर लेटे देखा जा रहा है, जो की गुस्सैल सांड का सामना करते नजर आ रहा है।वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर सिटी रेडियो टीवी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स मैदान पर लेटे नजर आ रहा है।
सांड के युवक को दूर तक घसीटा
जो की हाथ में किसी नुकीली चीज को लिए उसे सांड की तरफ किए देखा जा रहा है. इसी दौरान वह सांड काफी गुस्से में शख्स के ऊपर हमला करते नजर आता है और अपने सींगों से उसके हाथ की चमड़ी को फाड़ देता है.वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड उस शख्स को अपनी सींगों के सहारे काफी दूर तक घसीटते नजर आ रहा है।
वीडियो को मिले मिलियन्स में व्यूज़
शख्स तेजी से उठते हुए अपने हाथ को ऊपर उठाए बाहर की तरफ दौड़ते देखा जा रहा है।लगातार यूज़र्स इस वीडियो पर कमेंट करते हुए नज़र आरहे हैं और इसे इसे काफी भयानक और शख्स की हरकतों को पागलपन बता रहे हैं.फ़िलहाल इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और ये वीडियो सुर्ख़ियों में है।
Advertisement