Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धारावी में गंदगी और खराब शौचालयों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

धारावी में गंदगी और शौचालयों की खराब स्थिति से नाराज लोग

01:39 AM Feb 15, 2025 IST | IANS

धारावी में गंदगी और शौचालयों की खराब स्थिति से नाराज लोग

मुंबई के धारावी में शनिवार की सुबह हजारों लोग सड़क पर उतरे और जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों का विरोध प्रदर्शन स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गंदगी, शौचालयों की खराब स्थिति और गंदे पानी की स्थिति को लेकर था। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए स्थानीय सांसद वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ नारेबाजी भी की।

दरअसल, धारावी के निवासी इन समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि उन्हें विकास चाहिए और वह भी जल्द से जल्द।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर वर्षों से बदतर हालात में रहने वाले धारावी के लोगों की स्थिति में सुधार नहीं होता है और इलाके में विकास नहीं किया जाता है तो उनका विरोध-प्रदर्शन तेज होगा।

सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित विरोध-प्रदर्शन रैली में करीब पांच हजार लोग शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं। उनकी मांग जीवन से जुड़ी है। यह उनकी जिंदगी के लिए एक जरूरी मांग है।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ या उनके परिवार का कोई एक सदस्य धारावी की झुग्गी बस्ती में एक महीना बिताए। अगर वे तब भी विकास का विरोध करेंगे तो हम सभी उनका स्वागत करेंगे। लेकिन, अगर वे अपने आलीशान घर में रहकर धारावी के लोगों को गंदे हालात में जीने के लिए छोड़ देंगे तो सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया जाता रहेगा।”

प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने बताया कि आज धारावी का माहौल इतना खराब है कि बच्चों को रात के आठ बजे के बाद बाहर नहीं भेजा जा सकता। अगर यहां विकास जल्दी होगा तो बच्चे सुरक्षित रहेंगे, उनका भविष्य भी सुरक्षित और उज्ज्वल रहेगा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूरी सरकारी जांच होनी चाहिए। कोई सर्वे को रुकवाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को एक्शन लेना चाहिए और उसे जेल भेजा जाना चाहिए। सिर्फ राजनीति से जुड़े लोग विकास का विरोध कर रहे हैं। अगर विरोध करना है तो हमारे बीच आकर गंदगी में रहिए, फिर पता चलेगा कि यहां पर विकास कितना जरूरी है। यहां विकास सिर्फ अदाणी ग्रुप ही कर सकता है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत गुप्ता ने बताया कि पांच हजार से ज्यादा लोग सिर्फ एक आवाज उठा रहे हैं – सर्वे जल्दी हो और विकास कार्य शुरू किया जाए। अगर फिर विरोध हुआ, तो पूरी धारावी एकसाथ खड़ी होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article