Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

C अक्षर से शुरू होता है जिन लोगों का नाम, होते हैं किस्मत के धनी

ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का विशेष महत्व होता है। नाम का पहला अक्षर जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है।

05:29 PM Jan 24, 2022 IST | Desk Team

ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का विशेष महत्व होता है। नाम का पहला अक्षर जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है।

ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का विशेष महत्व होता है। नाम का पहला अक्षर जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है।
Advertisement
जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है उनका भाग्य उनके साथ चलता है। ये जिस क्षेत्र में कदम बढ़ा दें उसी में सफलता मिलती है। ये लोग मस्तमौला स्वभाव होते हैं। दूसरों के दुख में साथ खड़े रहते हैं। इनके हंसमुख स्वभाव के कारण लोग इनके प्रति काफी आकर्षित होते हैं और इन्हें काफी पसंद भी करते हैं।
जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है वो काफी गुड लुकिंग यानि दिखने में खूबसूरत और स्मार्ट होते हैं, जिस कारण विपरीत लिंगी लोग इनके प्रति काफी आकर्षित होते हैं।
 C नाम के लोग काफी अच्छे होते है । इस अक्षर के लोग जो भी करियर चुनते हैं उसमें खासा कामयाब होते हैं क्योंकि इनके काम से ज्यादा इनके व्यवहार से लोग खुश होते हैं जिसका फायदा इनके अपने प्रोफेशनल लाईफ में भी आजीवन मिलता रहता है।
बात करें प्यार की तो ये लोग प्रेम में काफी विश्वास करने वाले होते हैं। साथी के साथ इनके प्रेमपूर्ण सम्बन्ध भी काफी अच्छे होते हैं।अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद समर्पित और ईमानदार होते हैं। इनका साथी इस कारण इन पर लट्टू होता है।
दूसरों के दुख में साथ खड़े रहते हैं। चाहे कितनी सी मुसीबत आए।
इनके अवगुण-
स्वभाव से  भावुक होते हैं। जल्दी से किसी के साथ भी घुल मिल जाना इनकी आदत में शुमार होता है। इनकी ये आदत इनके लिए एक समस्या बन जाती है। जिसके चलते ये गलत फैसले तक ले लेते हेैं।
 इनका शुभ अंक 1, 3, 5, 7 मान्य है इनके लिए शुभ रंग सफेद, हरा और हल्का
 नीला  है और शुभ दिन सोमवार, मंगललार व् गुरूवार मान्य है।
Advertisement
Next Article