चुनावों में धोखेबाजों को शून्य पर आउट कर देगी जनता: संजीव चौरसिया
प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने मंगलवार को बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में धोखेबाजों की सरकार है। नीतीश कुमार की धोखेबाजी जग जाहिर हो चुकी है। उनके पास न कोई नीति है न सिद्धांत।
06:24 PM Sep 13, 2022 IST | Ujjwal Jain
पटना ,(पंजाब केसरी): प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने मंगलवार को बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में धोखेबाजों की सरकार है। नीतीश कुमार की धोखेबाजी जग जाहिर हो चुकी है। उनके पास न कोई नीति है न सिद्धांत।
Advertisement
श्री चौरसिया ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नीतीश कुमार कहा करते थे कि बिना सिद्धांत की राजनीति करना पाप करने के बराबर है। ऐसे में नीतीश खुद अपने बारे में सोचें कि वह कौन-सा पुण्य कर रहे हैं? अपनी सुविधा और महत्वाकांक्षा का साधने के लिए पलटते रहे हैं। जनादेश की अवहेलना करते रहे।श्री चौरसिया ने कहा बिहार में धोखेबाजों ने जनादेश का अपमान कर सत्ता हथिया ली है। बिहार सरकार में शामिल दल जनता के गुनहगार हैं। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ धोखेबाजी की और तेजस्वी ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा कर धोखेबाजी की। क्या हुआ तेजस्वी का वादा? कब 10 लाख लोगों को नौकरियां बांट रहे हैं।
श्री चौरसिया कहा कि सरकार याद रखे कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। कौन – सा मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में जो हाल राजद का हुआ था। वहीं, हाल बिहार के विपक्षी कुनबे में शामिल सभी दलों का होगा।
Advertisement