देश में प्रति व्यक्ति स्टील खपत 160 किलो तक बढ़ेगी, जानें स्टील उत्पादन की क्षमता
2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन क्षमता हासिल करेगा भारत

2030 वर्ष तक 300 मिलियन टन की स्टील उत्पादन क्षमता हासिल करेगा भारत।

प्रति व्यक्ति स्टील खपत बढ़कर 160 किलो तक होगी।

वित्त वर्ष 25 की अप्रैल से दिसंबर तक 110.99 मिलियन टन कच्चे स्टील का उत्पादन हुआ था।

फिनिश्ड स्टील का उत्पादन 106.86 मिलियन टन तक पहुंचा था।

स्पेशियलिटी स्टील उत्पादन में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।

मुंबई में ‘इंडिया स्टील 2025’ इवेंट होगा जिससे देश के स्टील सेक्टर की ग्रोथ को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

PM नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स और वरिष्ठ विदेशी प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा।
गर्मी के मौसम में शरीर को रखे ठंडा, जानें गोंद कतीरा के फायदे

Join Channel