Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

परेरा को टी20 में वापसी का भरोसा

NULL

07:32 PM Dec 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

कटक : श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने आज यहां उम्मीद जतायी कि टीम टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला की हार से उबर कर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में वापसी करेगी। टेस्ट श्रृंखला में साधारण प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को चौकाया था। टीम इसके बाद बाकी के दो मैचों में लय बरकरार नहीं रख सकी और श्रृंखला।2 से हार गयी। श्रीलंकाई टीम का दौरा अब आखिरी चरण में है और दोनों टीमों ने अब टी20 प्रारूप की तरफ रूख अख्तियार कर लिया है।

 परेरा ने कहा, हमारे लिये एकदिवसीय श्रृंखला अच्छा नहीं रहा लेकिन हमें पहले मैच से अच्छी चीजों को लेना होगा। उसमें हमारे लिये कई सकारात्मक चीजें थी। हमें नकारात्मक बातों को भूलना होगा। यह नयी श्रृंखला है और हमें विश्वास है कि अच्छा करेंगे। यहां के बाराबती स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, हमारे पास अच्छी प्रतिभा है जिसमें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और बड़ शॉट लगाने वाले बल्लेबाज शामिल है। हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे। मुझे युवा खिलाड़ियोंको और ज्यादा आत्मविश्वास देना होगा। मुझे नहीं लगता कि उन पर दबाव होगा, उन्हें अपना शत-प्रतिशत देना होगा। व्यक्तिगत तौर पर मैं जानता हूं उनकी मानसिक स्थिति अच्छी हैं और वे मजबूती से खेलेंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली में खेले गये दूसरे एकदिवसीय में दोहरा शतक लगा अपने दम पर मैच का रूख तय किया। निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाल उपुल थरंगा की शानदार बल्लेबाजी से एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 300 रन के आंकड़ को पार करेगी लेकिन वे सिर्फ 215 रन बना सके। थरंगा ने कहा, हमें अच्छी शुरूआत मिली लेकिन हम अपनी रणनीति को ठीक से मैदान पर नहीं उतार सके, इसलिये हार गये। यह बार बार नहीं होगा। ऐसा कभी कभार ही होता है।

भारत ने विराट कोहली सहित कई खिलाडय़रों को इस श्रृंखला से विश्राम दिया है जिस पर परेरा ने कहा, हम सिर्फ एक खिलाड़ के बारे में नहीं सोचते। हम अपने खेल के तरीके पर ध्यान दे रहे है। मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहता हूं। उन्होंने तीसरे एकदिवसीय में थरंगा की 82 गेंद में 95 रन की पारी का श्रेय टीम के बल्लेबाजी कोच थिलन समरवीरा को दिया। उन्होंने कहा, उन्होंने कुछ तकनीकी बदलाव किये जो उनकी (थरंगा) की सफलता का मुख्य कारण था। मुझे अपने बल्लेबाजी कोच को शुक्रिया करना होगा। श्रीलंकाई टीम ने दिन में अभ्यास सत्र में भाग लिया लेकिन टीम प्रबंधन ने ओस की स्थिति का जायजा लेने के लिये कुछ खिलाडय़रों को शाम को मैदान पर भेजा। उन्होंने कहा, मैच सात बजे शुरू होगा और दोनों टीमों को ओस का सामना करना होगा। हमें अच्छी शुरूआत कर के दबाव बनाना होगा। मु्ख्य लक्ष्य 150 रन से ज्यादा स्कोर करना होगा।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Advertisement
Next Article