Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रेलवे को प्रगति मैदान में चाहिए स्थायी पवेलियन

NULL

10:51 AM Jan 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: रेलवे ने अपनी विरासत व भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित करने के मद्देनजर प्रगति मैदान में स्थायी जगह की मांग की है। प्रगति मैदान का इन दिनों सौंदर्यीकरण चल रहा है और इस मशहूर परिसर को विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक व एकीकृत प्रदशर्नी-सह-सम्मेलन केंद्र का स्वरूप दिया जा रहा है, जिसकी विस्तृत छत पर हेलीपैड भी होगा। यहां 500 कमरों का होटल और चार रंगशालाएं भी होंगी। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, रेलवे को प्रगति मैदान में करीब 1,800 वर्गमीटर की स्थायी जगह प्रदान करने की अनुमति के विषय में हम वाणिज्य मंत्रालय से बातचीत कर रहे हैं। खास बात यह है कि प्रगति मैदान जिस जमीन पर बना है, वह मूल रूप से रेलवे की ही जमीन थी और वर्ष 1971 में इसका स्वामित्व तत्कालीन कार्य एवं आवास मंत्रालय को हस्तांतरित किया गया था।

वर्तमान में इस मंत्रालय का नाम बदल कर शहरी मामलों का मंत्रालय कर दिया गया है। फिर यह जमीन नाममात्र एक रुपये सालाना के भुगतान पर इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) को दे दी गई। आईटीपीओ की योजना के अनुसार प्रगति मैदान परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य 2019 तक पूरा हो सकता है, जिसके बाद यहां छतदार प्रदर्शनी की जगह 1,22,000 वर्गमीटर में होगी और प्रदर्शनी के खुला क्षेत्र तकरीबन 15 एकड़ में फैला होगा। एकीकृत प्रदशर्नी-सह-सम्मेलन केंद्र परियोजना पर अनुमानित लागत 2,254 करोड़ रुपये आएगी। इसके अलावा यातायात के लिए व्यापक व्यवस्था पर अतिरिक्त 800 रुपये खर्च होंगे।

अधिकारी ने बताया रेलवे की विरासत व भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मानकों का स्थायी रेलवे पवेलियन बनाने की जरूरत है। रेलवे की योजना के मुताबिक, सुसज्जित व शानदार पवेलियन में पूरे साल विविध प्रोत्साहन कार्यक्रम करवाए जाएंगे और विभिन्न उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रेलवे का प्रस्तावित पवेलियन सौंदर्यीकृत प्रगति मैदान की भव्यता के अनुकूल व रेलवे के भविष्य के परिवहन मॉडलों के अनुरूप होगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article