टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

महिला ने छुट्टी के लिए बॉस को भेजी एक ऐसी फोटो, अब सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लोग कई सारे झूठ बोल देते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही एक महिला ने भी किया है।

12:03 PM Jan 11, 2020 IST | Desk Team

ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लोग कई सारे झूठ बोल देते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही एक महिला ने भी किया है।

ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लोग कई सारे झूठ बोल देते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही एक महिला ने भी किया है। लेकिन इस महिला का झूठ तो पूरी दुनिया के आगे आ गया है। जी हां क्योंकि मामला सोशल मीडिया पर तेजी से छा चुका है। महिला ने छुट्टी लेने के लिए अपने बॉस को एक फोटो भेजी थी और यह फोटो उने कार के टायर की थी। महिला ने बताया कि टायर में कील घुस जाने के चक्कर में टायर पंचर हो गया। जिस वजह से वो ऑफिस नहीं आ सकेंगी। मगर ये पब्लिक भला कहां चैन से बैठने वाली है तो बस इन्होंने फोटो को कर लिया जूम तब मालूम हुआ कि महिला द्घारा भेजी गई तस्वीर फोटोशॉप्ड है। यानी टायर में कील फोटोशॉप के जरिए धुंसाई गई है। अब लोग इस महिला को छुट्टी मारने की एक अच्छी खासी ट्रिक्स बता रहे हैं। 
यह तस्वीर हो गई वायरल

इस तस्वीर को ट्विटर पर @sydneyywhitson  नाम के यूजर ने 8 जनवरी के दिन शेयर किया है। उन्होंने लिखा है मेरी सहकर्मी ने फोन करके मुझे इस बात की जानकारी दी है कि कील धंसने की वजह से उसकी कार का टायर पंचर हो गया है और मैं सभी लोगों से यह गुजारिश करना चाहती हूं कि वो अपना काम छोड़कर उसके द्वारा बॉस को भेजी इस तस्वीर को जूम करके जरूर देखें। बता दें कि इस फोटो पर अब तक 44 हजार से ज्यादा री-ट्वीट और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। 

Advertisement

सोशल मीडिया की जनता ने दिया मजेदार रिएक्शन

Advertisement
Next Article