भारत पर झूठे आरोप लगा रहे थे अमेरिकी सलाहकार, X ने फैक्ट-चेक कर खोल दी पोल
Peter Navarro: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को एक बार फिर निशाने पर लिया है। इस बार मामला रूस से तेल खरीद से जुड़ा है। नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल मुनाफा कमाने के लिए रूस से तेल खरीद रहा है और यह कदम रूस की युद्ध मशीन को आर्थिक मदद देने जैसा है।
Peter Navarro: नवारो ने भारत के खिलाफ उगला जहर
नवारो ने अपनी पोस्ट में लिखा, "भारत की ऊंची टैरिफ नीति अमेरिकी नौकरियों को खत्म कर रही है। भारत केवल फायदे के लिए रूसी तेल ले रहा है और इसके ज़रिए रूस की वॉर मशीन को फंड कर रहा है। यूक्रेनी और रूसी नागरिक मर रहे हैं, और अमेरिकी टैक्सपेयर्स को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। भारत सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर सकता। वामपंथी वॉशिंगटन पोस्ट अमेरिका के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहा है।"
FACTS: India highest tariffs costs U.S. jobs. India buys Russian oil purely to profit/Revenues feed Russia war machine. Ukrainians/Russians die. U.S. taxpayers shell out more. India can't handle truth/spins @washpo
Leftist American fake news. QED. https://t.co/9UwdodYBEe— Peter Navarro (@RealPNavarro) September 5, 2025
उनकी यह टिप्पणी वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के जवाब में थी, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका भारत के प्रति जिस सख्त भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, उससे दोनों देशों के राजनयिक संबंध प्रभावित हो सकते हैं।
Peter Navarro Fact Check: एक्स ने खोली नवारो की पोल
नवारो की पोस्ट के बाद X की फैक्ट-चेकिंग कम्युनिटी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। कम्युनिटी नोट में यह स्पष्ट किया गया कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना केवल लाभ के लिए नहीं है, बल्कि यह उसकी ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों से भी जुड़ा है। नोट में यह भी बताया गया कि भारत वैश्विक बाज़ार के अनुसार तेल खरीदता है और यह कोई असामान्य रणनीति नहीं है।

America News: एक्स पर भड़के अमेरिकी सलाहकार
नवारो को X यूजर्स ने भी आड़े हाथों लिया और उन्हें एकतरफा और पूर्वाग्रही बताया। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि नवारो भारत की भूमिका को समझने की बजाय उसे पश्चिमी नजरिए से आंक रहे हैं। गौरतलब है कि पीटर नवारो इससे पहले भी भारत पर कई बार विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए “टैरिफ का महाराजा”, “रूस की मनी लॉन्ड्रिंग मशीन” और “यूक्रेन में मोदी का युद्ध” जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें- मॉरीशस के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह आएंगे वाराणसी, PM मोदी के साथ करेंगे बैठक