टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर भड़की आग, जानिए आज का रेट

NULL

10:39 AM Aug 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का नाम नहीं ले रहे है। इसकी वजह से आम लोगों की जेब भी ढ़ीली हो रही है और उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। गुरुवार को भी ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में डीजल एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। पेट्रोल ने भी नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में 78.30 प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त के साथ ही यह दिल्ली एनसीआर में 78.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 81.23 रुपये, मुंबई में 85.72 और चेन्नई में इसके लिए 81.35 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। कोलकाता में पेट्रोल अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका है. मुंबई में भी यह 86 का आंकड़ा पार करने के करीब है।

डीजल की बात करें तो इसमें भी रैली जारी है। गुरुवार को इसकी कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इस तरह डीजल एक साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

कोलकाता में इसकी कीमत 72.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में इसके लिए आपको 74.24 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 73.88 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ ही इसने नये र‍िकॉर्ड स्तर को छू लिया है।

डीजल की कीमत एक साल पहले 

दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 
29th अगस्‍त – 78.18/L
28th अगस्‍त- 78.05/L

दिल्‍ली में डीजल के दाम 
29th अगस्‍त – 69.75/L
28th अगस्‍त- 69.61/L

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 
29th अगस्‍त- 81..11/L
28th अगस्‍त- 80.98/L

कोलकाता में डीजल के दाम
29th अगस्‍त- 72.60/L
28th अगस्‍त- 72.46/L

मुंबई में पेट्रोल के दाम 
29th Aug- 85.60/L
28th Aug- 85.47/L

मुंबई में डीजल के दाम 
29th अगस्‍त- 74.05/L
28th अगस्‍त- 73.90/L

चेन्‍नई में पेट्रोल के दाम
29th अगस्‍त- 81.22/L
28th अगस्‍त- 81.09/L

चेन्‍नई में डीजल के दाम 
29th अगस्‍त- 73.69/L
28th अगस्‍त- 73.54/L

Advertisement
Advertisement
Next Article