इन राज्यों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
शुक्रवार सुबह देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर भी दिखा।
ग्लोगबल मार्केट में कच्चेम तेल की कीमतों में आए उछाल का असर शुक्रवार सुबह देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर भी दिखा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट में कहीं उछाल दिख रहा है तो कहीं नरमी आई है। यूपी और बिहार के जिलों में सबसे ज्यादा बदलाव दिख रहा है। हालांकि, दिल्ली और मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार है। ब्रेंट क्रूड 71.94 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 06 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं।
ग्लोगबल मार्केट में बदलाव
कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद सरकारी तेल कंपनियों शुक्रवार को ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट भी बदल दिए हैं। यूपी से बिहार तक आज कई जिलों में कहीं तेल महंगा हुआ है तो कहीं सस्ता हो गया है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 72.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़कर 68.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
नोएडा में पेट्रोल 94.44 रुपये और डीजल 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पटना में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.