Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Petrol Diesel Price 17 Nov: खुशखबरी! कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, अब जानें आपके शहर का रेट!

07:44 AM Nov 17, 2025 IST | Bhawana Rawat

Petrol Diesel Price 17 Nov: हर दिन की तरह आज 17 नवंबर 2025 को भी देशभर में तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं। भारत में ईंधन की कीमतें रोजाना तय की जाती हैं, और ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट, रुपये-डॉलर की विनिमय दर, टैक्स और डीलर मार्जिन जैसे कारकों पर निर्भर करते हैं। कीमतों में ये बदलाव रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं, चाहे वो ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या सब्जी बेचने वाला व्यापारी। ऐसे में हर दिन कीमतों की जानकारी रखना जरुरी है।

गुडरिटर्न के मुताबिक, गुरुग्राम में पेट्रोल 24 पैसे गिरावट के साथ 95.12 रुपये लीटर हो गया, तो डीजल भी 23 पैसे गिरकर 87.59 रुपये लीटर बिक रहा है। चुनाव के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल 53 पैसे सस्‍ता हुआ और 105.58 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमतें 50 पैसे गिरकर 91.82 रुपये लीटर हो गई है। आइये जानते हैं, आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम।

Petrol Diesel Price 17 Nov: प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

Advertisement
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Image- Social Media)
शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
चेन्नई100.7692.35
कोलकाता104.9591.76
गुरुग्राम95.1287.59
जयपुर104.7290.21
पटना105.5891.82

CNG Rate Today: क्या हैं आज CNG की कीमत?

क्या हैं आज CNG की कीमत? (Image- Social Media)
शहरदाम (₹/लीटर)
नई दिल्ली76.09
मुंबई77.00
चेन्नई91.50
बैंगलोर89.00
हैदराबाद96.00
भरतपुर91.50
देवास95.50
फिरोजाबाद94.35
मथुरा94.35
मेरठ87.05
रेवाड़ी79.70
सोनीपत86.10
एनसीआर76.09

Petrol Diesel Rate: कैसे तय होती हैं कीमतें ?

भारत में पेट्रोल और डीजल की दरें तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा हर दिन तय की जाती हैं। ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, विदेशी मुद्रा विनिमय दर, केंद्रीय और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए कर, और डीलर के मुनाफे को ध्यान में रखकर कीमतें निर्धारित करती हैं। हर राज्य का टैक्स ढांचा अलग होता है, इसलिए एक ही दिन में देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ा फर्क देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 16 Nov: देश के प्रमुख शहरों में कितने बढ़े-घटे पेट्रोल और डीजल के दाम? चेक करें आज के ताजा रेट

Advertisement
Next Article