W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Petrol Diesel Price 18 Nov: आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव! जानें आपके शहर में महंगा हुआ या सस्ता

08:37 AM Nov 18, 2025 IST | Bhawana Rawat
petrol diesel price 18 nov  आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव  जानें आपके शहर में महंगा हुआ या सस्ता
Advertisement

Petrol Diesel Price 18 Nov: हर दिन की तरह आज 17 नवंबर 2025 को भी देशभर में तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं। भारत में ईंधन की कीमतें रोजाना तय की जाती हैं, और ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट, रुपये-डॉलर की विनिमय दर, टैक्स और डीलर मार्जिन जैसे कारकों पर निर्भर करते हैं। कीमतों में ये बदलाव रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं, चाहे वो ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या सब्जी बेचने वाला व्यापारी। ऐसे में हर दिन कीमतों की जानकारी रखना जरुरी है।

गुडरिटर्न के मुताबिक, NCR के शहर गाजियाबाद में पेट्रोल 31 पैसे गिरावट के साथ 94.44 रुपये लीटर हो गया तो डीजल भी 35 पैसे गिरकर 87.51 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे महंगा हुआ और 94.73 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमतें 5 पैसे बढ़कर 87.86 रुपये लीटर हो गई है। तो आइये जानते हैं, आपके शहर में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता।

Petrol Diesel Price 18 Nov: प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price 18 Nov
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Image- Social Media)
शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
चेन्नई100.7692.35
कोलकाता104.9591.76
गाजियाबाद94.4487.51
जयपुर104.7290.21
लखनऊ94.7387.86

CNG Rate Today: क्या है आज CNG की कीमत?

Petrol Diesel Price 18 Nov
क्या हैं आज CNG की कीमत? (Image- Social Media)
शहररेट
दिल्ली76.09
मुंबई77.00
जयपुर91.91
नोएडा84.70
हरियाणा85.71
महाराष्ट्र87.91
अमृतसर87.58
गुरुग्राम82.12

Petrol Diesel Rate: कैसे तय होती हैं कीमतें ?

भारत में पेट्रोल और डीजल की दरें तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा हर दिन तय की जाती हैं। ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, विदेशी मुद्रा विनिमय दर, केंद्रीय और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए कर, और डीलर के मुनाफे को ध्यान में रखकर कीमतें निर्धारित करती हैं। हर राज्य का टैक्स ढांचा अलग होता है, इसलिए एक ही दिन में देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ा फर्क देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 17 Nov: खुशखबरी! कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, अब जानें आपके शहर का रेट!

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×