Petrol-Diesel Rate 20th July: फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, कुछ शहरों में बढ़ोतरी तो कहीं मिली राहत
Petrol-Diesel Rate 20th July : तेल की मांग और आपूर्ति में बदलाव का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है। जब मांग बढ़ती है या आपूर्ति में कमी आती है, तो कीमतें बढ़ जाती हैं। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है, और इसका असर अब घरेलू ईंधन दरों पर भी दिखने लगा है। रविवार सुबह तेल कंपनियों ने ताजा रेट जारी किए, जिसमें कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला। कुछ जगहों पर कीमतें बढ़ीं तो कुछ शहरों में मामूली राहत मिली।
जानें आपके शहर में क्या है रेट (Petrol-Diesel Rate 20th July)
इन शहरों में ईंधन के रेट पहले जैसे ही बने हुए हैं
दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर पर स्थिर है।
मुंबई में पेट्रोल ₹103.44 और डीजल ₹89.97 प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल ₹100.76 और डीजल ₹92.35 प्रति लीटर बिक रहा है
कोलकाता में पेट्रोल ₹104.95 तथा डीजल ₹91.76 प्रति लीटर पर टिका हुआ है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ शहरों में दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला
नोएडा में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर ₹94.75 और डीजल 19 पैसे घटकर ₹87.78 हो गया है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर ₹94.64 और डीजल 21 पैसे बढ़कर ₹87.41 प्रति लीटर हो गया है।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर ₹105.43 और डीजल 27 पैसे बढ़कर ₹91.69 हो गया है।
कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
हर दिन सुबह 6 बजे देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं। तेल की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जिनमें कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत, एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकार का वैट, डीलर का कमीशन और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट शामिल हैं। इन सभी तत्वों के जुड़ने से ग्राहकों को जो अंतिम कीमत चुकानी पड़ती है, वह मूल दर से काफी ज्यादा हो जाती है।
ईंधन की कीमतों में बदलाव का सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों और यात्रा खर्च पर पड़ता है। खासकर छोटे शहरों और कस्बों में इसका असर और भी गहरा होता है। ऐसे में जरूरी है कि लोग रोजाना तेल के दामों पर नजर रखें और अपनी जरूरतों की योजना उसी के अनुसार बनाएं।
ये भी पढ़ेंः- Gold Rate Today 20th July: इस हफ्ते 300 रुपए मंहगा हुआ सोना, चांदी भी बढ़ी, जानें आपने शहर का रेट