Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Petrol Diesel Rate Today 13 Oct: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानें Delhi, Haryana, UP समेत प्रमुख शहरों में ताजा रेट

07:32 AM Oct 13, 2025 IST | Himanshu Negi
Petrol Diesel Rate Today 13 Oct (source: punjab kesari files)

Petrol Diesel Rate Today 13 Oct: आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो अपने वाहन की टंकी को फुल करा दें। बता दें कि आज पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव किया गया है। अक्टूबर के महीने मे बड़े पर्व दिवाली और छठ में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में आम जनता के लिए पेट्रोल-डीज़ल के रेट में भी बदलाव जारी है। सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) ताज़ा कीमतें जारी करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए के विनिमय दर में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित होती हैं।

इन बदलावों का असर हर व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है। आज 13 अक्टूबर 2025 को कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव दर्ज किया गया है।

Petrol Diesel Rate Today 13 Oct: पेट्रोल-डीजल का नया रेट

Advertisement
Petrol Diesel Rate Today 13 Oct (source: social media)

रोजाना पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। सरकार की यह प्रणाली पारदर्शिता को बढ़ावा देती है, जिससे उपभोक्ताओं तक सही और स्पष्ट जानकारी पहुंच सके और किसी तरह की गलतफहमी न हो। सरकार की ओर से रोजाना नए रेट जारी किए जाते हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले आपको और हमें पता चल जाए कि आज पेट्रोल-डीजल किस रेट पर बिक रहा है।

CityPetrol Price (₹)Diesel Price (₹)
नई दिल्ली (New Delhi)₹94.77₹87.69
मुंबई (Mumbai)₹103.50₹90.03
कोलकाता (Kolkata)₹105.41₹92.02
चेन्नई (Chennai)₹100.90₹92.49
बेंगलुरु (Bengaluru)₹102.92₹90.99
हैदराबाद (Hyderabad)₹107.46₹95.70
जयपुर (Jaipur)₹104.72₹90.21
लखनऊ (Lucknow)₹94.84₹87.98
चंडीगढ़ (Chandigarh)₹94.30₹82.45
पटना (Patna)₹105.53₹91.77
गुड़गांव (Gurgaon)₹95.44₹87.90

CNG Rate Today: प्रमुख शहरों में CNG रेट

Petrol Diesel Rate Today 13 Oct (source: social media)

CNG के रेट में भी बदलाव दर्ज किया गया है। कई शहरों में CNG के रेट में उतार चढ़ाव जारी है। जानते है आज का ताजा भाव.

CityCNG Price (₹)
नई दिल्ली (Delhi)₹76.09
मुंबई (Mumbai)₹77.00
चेन्नई (Chennai)₹91.50
कोलकाता (Kolkata)₹90.00
पटना (Patna)₹84.54
गुड़गांव (Gurgaon)₹82.12

Petrol Diesel Rate: कैसे तय होती है कीमत ?

ईंधन की कीमतें कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव, टैक्स, डॉलर-रुपया विनिमय दर, ट्रांसपोर्ट लागत, रिफाइनिंग खर्च और सरकारी नीतियों पर निर्भर करती हैं। मांग और आपूर्ति का संतुलन भी मूल्य निर्धारण में अहम भूमिका निभाता है। बता दें कि मई 2022 के बाद केंद्र की मोदी सरकार और कई राज्य सरकारों ने करों में कटौती की, जिसके परिणामस्वरूप ईंधन की कीमतों में स्थिरता आई।

ALSO READ: Petrol Diesel Rate Today 12 Oct: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानें अपने शहर का ताजा रेट

Advertisement
Next Article