Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PFIZER कंपनी ने किया बड़ा दावा, यूरोपीय दवा नियामक कंपनी में भेजा तो हैक हो गया वैक्सीन का डेटा

ब्रिटैन की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने कहा कि उन्होंने अपने कोविड-19 टीके के बारे में यूरोप के शीर्ष दवा नियामक को कुछ दस्तावेज सौंपे थे।

09:43 AM Dec 10, 2020 IST | Desk Team

ब्रिटैन की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने कहा कि उन्होंने अपने कोविड-19 टीके के बारे में यूरोप के शीर्ष दवा नियामक को कुछ दस्तावेज सौंपे थे।

ब्रिटैन की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने कहा कि उन्होंने अपने कोविड-19 टीके के बारे में यूरोप के शीर्ष दवा नियामक को कुछ दस्तावेज सौंपे थे। लेकिन एजेंसी में साइबर अटैक हो गया। अमेरिकी दवा निर्माता और जर्मन साझेदार बायोनटेक एसई की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि उन्हें यूरोपियन दवा एजेंसी द्वारा बताया गया था कि उनके प्रायोगिक वैक्सीन के लिए विनियामक सबमिशन से संबंधित कुछ दस्तावेज जो ईएमए सर्वर पर संग्रहीत किए गए थे, गैरकानूनी रूप से एक्सेस किए गए थे।
Advertisement
एक अन्य अमेरिका-आधारित दवा कंपनी, मॉडर्न इंक जिसकी कोविड-19 वैक्सीन डेवलपिंग फेज में है, उन्होंने कहा कि उसे डेटा ब्रीच के बारे में यूरोपीय नियामक से कोई सूचना नहीं मिली है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा “हम उनके साथ लगे हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। आधुनिक साइबर सुरक्षा खतरों के लिए ज्यादा सतर्क हैं।” फाइजर-बायोनेट और मॉडर्ना 2-डोज़ की कोरोना वैक्सीन हैं और दोनों एक नई तकनीक पर निर्भर करते हैं जिसे मैसेंजर आरएनए कहा जाता है। मॉडर्ना की कोविड -19 वैक्सीन को आगे लाने की दौड़ में फाइजर से थोड़ा पीछे है। बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ने कंडीशनल मार्केटिंग ऑथराइजेशन के लिए ईएमए से संपर्क किया है।
बता दें कि ब्रिटेन और बहरीन के बाद अब कनाडा ने भी फाइजर के टीके को मंजूरी दे दी है। कनाडा की हेल्थ वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा विकसित की गई वैक्सीन को देश में मंजूरी दी गई है। अब कनाडा में भी फाइजर के टीके की खुराकें जल्द ही लोगों को दी जाएंगी। हेल्थ कनाडा के मुताबिक  इस महीने 2,49,000 खुराक मिल जाएंगी। वहीं मार्च तक टीके की 40 लाख खुराक प्राप्त कर ली जाएंगी। जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार ने टीके की 2 करोड़ खुराकों का सौदा किया है। इसके साथ ही हेल्थ कनाडा 3 और टीकों की समीक्षा कर रहा है, जिनमें मॉडर्ना का टीका भी शामिल है।
Advertisement
Next Article