फगवाड़ा : फेसबुक पर लाइव होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता ने खुदकुशी की
फगवाड़ा शहर में एक नौजवान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने फेसबुक पर लाइव होकर खौफजनक कदम उठाते हुए गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेसी कार्यकर्ता की पहचान संदीप सिंह उर्फ सैंडी पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई है। खुदकुशी के कारणों का अभी तक खुलासा नही हो सका।
लुधियाना-फगवाड़ा : पंजाब के दोआबा इलाके में स्थित फगवाड़ा शहर में एक नौजवान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने फेसबुक पर लाइव होकर खौफजनक कदम उठाते हुए गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेसी कार्यकर्ता की पहचान संदीप सिंह उर्फ सैंडी पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई है। खुदकुशी के कारणों का अभी तक खुलासा नही हो सका। परंतु जान-पहचान वालों के मुताबिक संदीप पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान रहता था और शायद उसने इसी के चलते यह खतरनाक कदम उठाया है। मृतक का संबंध नजदीकी गांव चचोकी से था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आत्महत्या से पहले 32 साल के संदीप सिंह उर्फ सैंडी फेसबुक पर लाइव हुआ और अपने दोस्तों से बातें कर रहा था और अचानक उसने खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदीप ने आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वह काफी परेशान था। घ्टना के बारे में पता चलते ही अर्बन एस्टेट पुलिस के अधिकारी मुख्तियार सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मुख्तयार सिंह के मुताबिक मृतक के माता-पिता और भाई कनाडा में रहते है और मृतक अकेला ही घर में रहता था। बीते दिन शाम को जब वह अपने दोस्तों को आखिरी बार मिलने का संदेश दे रहा था तो उस वक्त उसके यार-दोस्त उसकी उदासी को ना समझ पाएं। पुलिस ने मृतक के भाई गुरदीप सिंह के बयानों को आधार बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। गांववासियों के मुताबिक मृतक कांग्रेस पार्टी से संबंधित होने के साथ-साथ गांव का पूर्व सरपंच रह चुका था।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।