Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिलीपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, एक व्यक्ति की मौत, कई इमारतों और सड़कों को नुकसान

फिलीपींस में मंगलवार की सुबह आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए।

05:06 PM Aug 18, 2020 IST | Desk Team

फिलीपींस में मंगलवार की सुबह आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए।

फिलीपींस में मंगलवार की सुबह आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 रही, इसका केंद्र कैटिएगेन से पांच किलोमीटर दूर जमीन से 21 किलोमीटर नीचे था।। भूकंप के दौरान कई घर धाराशायी हो गए और कई लोग फंस गए। 
Advertisement
इसके अलावा बंदरगाहों को भी नुकसान पहुंचा है, हजारों लोग घर से बाहर निकल आए। भूकंप के एपिसेंटर के पास स्थित कैटिएगेन शहर में सड़क और पुल में दरारें पड़ गई है, भूकंप के तेज झटको के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। कैटिएगेन में तीन मंजिला एक इमारत ढह गयी।
इमारतों के मलबे में दबकर एक पूर्व पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। बचावकर्मी उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं। आपदा बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मासबाते प्रांत में भूकंप से कम से कम 25 लोग घायल हो गए । मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रिनो रेवालो ने कहा,‘‘ लोगों को क्षतिग्रस्त मकानों में तुरंत लौटने से बचना चाहिए।’’ 
कैटिएगेन निवासी इसागानी लिबाटन ने बताया कि वह नाश्ते पर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी धरती में कंपन होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल बाईं ओर झुक गई। उन्होंने बताया, ‘‘मैंने सोचा कि यह पहिए की वजह से है, लेकिन अचानक घरों से भयभीत लोग बाहर निकलने लगे और बिजली चली गई।’’ इसके साथ ही लिबाटन ने बताया कि इस झटके के बाद भूकंप का एक और झटका आया जो काफी तेज़ था।
Advertisement
Next Article