W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Philippines Earthquake: भूकंप के शक्तिशाली झटकों से कांपा फिलीपींस, 7.6 तीव्रता दर्ज, भारी तबाही की संभावना! सुनामी का अलर्ट जारी

08:48 AM Oct 10, 2025 IST | Himanshu Negi
philippines earthquake  भूकंप के शक्तिशाली झटकों से कांपा फिलीपींस  7 6 तीव्रता दर्ज  भारी तबाही की संभावना  सुनामी का अलर्ट जारी
Philippines Earthquake ( PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Advertisement

Philippines Earthquake: सुबह सुबह फिलीपींस की धरती जोरदार भूकंप के झटकों से कांप उठी है। यह शक्तिशाली भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है और फिवोल्क्स ने देश में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही सभी लोगों की समुद्र किनारे से दूर और ऊंची जगहों पर जाने के लिए निर्देश दिए है। बता दें कि अभी भूकंप के झटकों के बाद जान-माल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई लेकिन रिक्टर स्केल पर 7 से अधिक तीव्रता का भूकंप काफी शक्तिशाली माना जाता है।

Philippines Earthquake: लोगों में दहशत का माहौल

Philippines Earthquake
Philippines Earthquake ( PHOTO: SOCIAL MEDIA)

सुबह सुबह इस भूकंप के बाद फिलीपींस के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है सभी लोग अपने घर से बाहर निकल गए लेकिन अभी जान माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। मिंडानाओ क्षेत्र में भूकंप के बाद चेतावनी जारी कर दी गई है और राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अभी सड़कों, अस्पताल और क्षतिग्रस्त इमारतों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Tsunami Alert in Philippines: खतरनाक सुनामी लहरें आ सकती हैं

भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:43 बजे जिसका केंद्र माने से लगभग 62 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। ज्वालामुखी विज्ञान एवं भूकंप विज्ञान संस्थान का कहना है कि सुनामी लहरें कई घंटों तक आ सकती हैं। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किमी के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें आ सकती हैं।

What is Ring of Fire in Philippines?

Ring of Fire in Philippines
Ring of Fire in Philippines ( PHOTO: SOCIAL MEDIA)

फिलीपीन भूकंप विज्ञान ने कहा कि अगले दो घंटों में देश के प्रशांत तट पर एक मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। तटीय इलाकों के निवासियों से तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाने का आग्रह किया गया है। बता दें कि प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप की गतिविधियां होती रहती हैं।

ALSO READ: Israel Gaza Ceasefire Deal: गाजा में रुकी जंग, इजरायली कैबिनेट ने सीजफायर पर लगाई मुहर, बंधकों की होगी रिहाई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×