W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Philippines : फिलीपींस में तूफान ने ढाया कहर, 46 की मौत, 20 लापता

फिलीपींस में तूफान ने मचाया कहर

12:48 PM Oct 25, 2024 IST | Abhishek Kumar

फिलीपींस में तूफान ने मचाया कहर

philippines   फिलीपींस में तूफान ने ढाया कहर  46 की मौत  20 लापता
Advertisement

Philippines : फिलीपींस में इस हफ्ते आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कम से कम 20 लोग अभी भी लापता हैं।

Philippines में तूफान ने ढाया कहर

फिलीपींस(Philippines) में इस हफ्ते आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कम से कम 20 लोग अभी भी लापता हैं।सिविल डिफेंस एडमिनिस्ट्रेटर एरियल नेपोमुसेनो के कार्यालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि देश भर के नौ क्षेत्रों में ‘ट्रामी’ से संबंधित मौतों की सूचना मिली है।मनीला के दक्षिण-पूर्व में स्थित बिकोल क्षेत्र, (जो तूफान का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहा है), में सबसे अधिक 28 मौतें हुई हैं। कैलाबारजोन क्षेत्र में 15 मौतें हुई हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि फिलीपींस के अन्य क्षेत्रों में भी ‘ट्रामी’ से संबंधित मौतों की सूचना मिली है।इस वर्ष फिलीपींस में आने वाला 11वां तूफान ‘ट्रामी’ मुख्य लूजोन द्वीप से होकर गुजरा, जो बिकोल और कैलाबारजोन क्षेत्रों में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन का कारण बना।मृतकों के आंकड़े बढ़ सकते हैं, क्योंकि पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​ट्रामी के प्रभाव का आकलन करना जारी रखे हुए हैं। वहीं एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार तक देश भर में 293 सड़कें और 67 पुल अभी चलने लायक नहीं हैं। कुछ क्षेत्रों में बिजली अभी भी बहाल नहीं हुई है।

राज्य मौसम ब्यूरो ने कहा कि शुक्रवार सुबह उत्तरी फिलीपींस(Philippines) में इलोकोस सुर प्रांत से 255 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में ट्रामी को देखा गया। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था, जिसमें 95 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं और 151 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चल रही थीं।राज्य मौसम ब्यूरो ने शुक्रवार दोपहर या शाम को ट्रामी के फिलीपींस से बाहर निकलने का अनुमान लगाया है।फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान आते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×