W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Philippines : फिलीपींस में तूफान का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 90 हुई

फिलीपींस में तूफान ‘ट्रामी’ से भारी तबाही, 90 की मौत, 36 अभी भी लापता

11:19 AM Oct 27, 2024 IST | Abhishek Kumar

फिलीपींस में तूफान ‘ट्रामी’ से भारी तबाही, 90 की मौत, 36 अभी भी लापता

philippines   फिलीपींस में तूफान का कहर  मृतकों की संख्या बढ़कर 90 हुई

Philippines : फिलीपींस में इस सप्ताह आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है, जबकि कम से कम 36 लोग अभी भी लापता हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

Philippines में दिखा तूफान का कहर

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीआरआरएमसी ने कहा कि ट्रामी ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के 16 क्षेत्रों में 5.7 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित किया है।तूफान ‘ट्रामी’ पूरे देश में फैल गया। तूफान की वजह से लूजोन द्वीप, विशेष रूप से बिकोल और कैलाबारजोन क्षेत्रों, मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के इलाकों में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन देखने को मिला।अधिकारी अभी भी 36 लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो या तो भूस्खलन में दब गए या बाढ़ में बह गए।

Advertisement

Philippines : फिलीपीन कोस्ट गार्ड ने कहा कि ट्रामी के कारण 8,000 से अधिक लोग बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं। वहीं शुक्रवार को, फिलीपींस से ट्रामी के निकलने के दो दिन बाद भी आपदा पीड़ित, भोजन और स्वच्छ पानी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इस बीच कुछ पीड़ित शनिवार को बाढ़ के कम होने के बाद अपने घरों को लौटने लगे हैं।

Advertisement

ट्रामी के कारण बुनियादी ढांचे को 825 मिलियन पेसो (लगभग 14 मिलियन डॉलर) का नुकसान होने का अनुमान है, जबकि कृषि को 1.432 बिलियन पेसो (24.5 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है। साथ ही फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान आते हैं। ट्रामी इस साल फिलीपींस में आने वाला 11वां तूफान है।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×