आसमान के ऊपर गरजते बादलों की फोटोग्राफर ने ली तस्वीर, कैद किया एक अनोखा नज़ारा, 37 हजार फीट की रही ऊंचाई
सेंटिआगो बोर्जा नाम के इस शख्स ने जिसने ऐसी तस्वीरें ली है सोशल मीडिया पर खुद को स्टॉर्म पायलट नाम से बताया है। इसके अलावा, वह खुद को एक इंजीनियर और एक ऐरोनॉट भी बताता है। उन्होंने 2021 में आसमान से जो तस्वीरें लीं और शेयर कीं, उन्हें देखकर आपकी भी आँखे फटी रह जाएगी। इन तस्वीरों में बादलों के ऊपर बिजली गड़गड़ाती दिख रही है। जब आकाश में बादल गरजते है, तो आकाश में बादलों के ऊपर ये नज़ारा कैसा दिखता है यहां पर वो दिखाया गया है।
कैसा नज़र आता है बादलों के ऊपर से ये सीन?
Advertisementबहुत से लोग तूफान और बादलों की गड़गड़ाहट का मजा लेते हैं। वही दृश्य, जैसे बिजली या बादलों की गड़गड़ाहट, जमीन से देखना रोमांचक हो सकता है, लेकिन बादलों के ऊपर से इसे देखना बिल्कुल अलग बात है।
किसी ने इस दृश्य की तस्वीर ली और इसे ऑनलाइन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे आपको हैरानी होगी कि आप पृथ्वी से जो गड़गड़ाहट देखते हैं वह बादलों के ऊपर से आखिर दिखती कैसी है?
क्या आपने देखी है कभी ऐसी तस्वीरें?
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शेयर की गई तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि कैसे आसमान के ऊपर गरजते हुए बादल हैं और अधिकांश तस्वीरें देखने के बाद न्यूक्लियर विस्फोट जैसा एक दृश्य सामने आया। विमान को हवा में उड़ाते समय इस शख्स ने ये तस्वीरें ली थी। इस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर बहुत सारी तस्वीरें हैं जो बादलों के ऊपर से ली गई हैं। आसमान में 37,000 फीट की ऊंचाई पर बादलों को गरजते हुए देखना एक बहुत ही हैरान करने वाला दृश्य होता है। ऐसी ही कुछ फोटोज़ इस फोटोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
अमेजिंग फोटोज़ को देख लोग हुए हैरान

इन अमेजिंग तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। कोई भी यह नहीं समझ पा रहा है कि जमीन से बिल्कुल सीधे दिखने वाले ये बादल आसमान में बादलों के ऊपर ऐसे कैसे हो सकते हैं। कई लोगों ने उनके साहस पर टिप्पणी की और कुछ ने पूछा कि जब वह तस्वीरें ले रहे थे तो विमान को कंट्रोल कौन कर रहा था? अक्सर जब आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट देखी जाती है तो अच्छे-अच्छे लोग डर के मारे हिम्मत हार बैठते हैं। फिर भी वह इस परिस्थिति में भी ये अनोखी तस्वीरें खींच कर ले आया।

Join Channel